Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 2: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में छाई हुई है. 2 दिनों में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने सिनेमाघरों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सोशल मीडिया पर भी ऋषभ शेट्टी की फिल्म की खूब तारीफ की जा रही है. ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की. इसके साथ ही दूसरी ओर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई में दूसरे दिन ही गिरावट देखने को मिली है. चलिए जानते हैं ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने अब तक कितनी कमाई की है?
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दूसरे दिन 43.65 करोड़ की कमाई की है. हालांकि ओपनिंग डे से इस आंकड़े में गिरावट देखने को मिली है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन 61.85 करोड़ की कमाई की थी. 2 दिनों में अब ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर 105.5 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं अपकमिंग वीकेंड पर भी मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 X Review: क्लाइमैक्स बना फिल्म की जान, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ पब्लिक को कैसी लगी?

SSKTK का अब तक का कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया. पहले दिन 9.25 करोड़ की कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 5.25 करोड़ की ही कमाई की है. दो दिनों में सिर्फ 14.50 करोड़ की कमाई करने वाली वरुण धवन की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ से काफी पीछे है. अपकमिंग दिनों में इन आंकड़ों में थोड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘कुछ भी दोहराना नहीं चाहता…’, क्या आएगा ‘कांतारा’ का तीसरा सीक्वल? ऋषभ शेट्टी ने दिया अपडेट
मूवीज की कास्ट
‘कांतारा चैप्टर 1’ की कास्ट की बात की जाए तो इसमें ऋषभ शेट्टी के साथ-साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस रिव्यू शेयर करते हुए ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कास्ट की बात करें तो इसमें वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सर्राफ लीड रोल में हैं.