Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 13: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं. अभी भी ये बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ऋषभ शेट्टी ने अपनी पहली ‘कांतारा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ पहली ‘कांतारा’ से आगे निकल गई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वहीं अपकमिंग वीकेंड पर भी इस फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है. चलिए जानते हैं ‘कांतारा चैप्टर 1’ पहली ‘कांतारा’ से कितनी आगे है?
‘कांतारा’ से कितनी आगे ‘कांतारा चैप्टर 1’?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 13वें दिन 13.50 करोड़ की कमाई की है. भारत में ये आंकड़ा 465.25 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं इन आंकड़ों के हिसाब से ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने अपनी पहली ‘कांतारा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पहली ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 309.64 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ पहली ‘कांतारा’ से 155.61 करोड़ आगे निकल गई है.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने 12वें दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, Chhaava से कितनी दूर ऋषभ शेट्टी की फिल्म?

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में कितनी की कमाई?
वहीं दूसरी ओर ‘कांतारा चैप्टर 1’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो ये आंकड़ा 656 करोड़ पहुंच गया है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने कमाई के मामले में इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘सैयारा’ और ‘कुली’ को भी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि अभी तक ये फिल्म विक्की कौशल की ‘छावा’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. ‘छावा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 807.91 करोड़ है. इस हिसाब से ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ‘छावा’ से 151.91 करोड़ पीछे है.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 BO Collection Day 11: ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा बरकरार, 11वें भी की छप्परफाड़ कमाई
फिल्म में कौन-कौन?
ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ‘कांतारा चैप्टर 1’ में लीड रोल में भी ऋषभ ही नजर आए हैं. वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो ‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी के साथ-साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम भी मुख्य भूमिका में हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.