Kamal Haasan Faces Death Threat Controversial Remarks: सुपरस्टार्स को अपने स्टेटमेंट की वजह से फैंस की नाराजगी से लेकर लीगल परेशानियों तक का सामना करना पड़ता हैं। कई बार तो इन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिलती हैं। राज्यसभा सांसद कमल हासन के साथ भी ऐसा ही हुआ। 3 अगस्त, 2025 को चेन्नई में हो रहे अगरम फाउंडेशन की 15वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के दौरान कमल हासन ने सनातन को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे विवादित करार देकर न सिर्फ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। साथ ही, उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी। कमल हासन था कहा कि केवल शिक्षा ही एक मात्र रास्ता है जो सनातन की जंजीरों को तोड़ सकती है। कमल हासन से पहले भी बयानों को लेकर सेलेब्स ट्रोल हुए हैं।
Anurag Kashyap
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप भी कुछ दिनों पहले अपनी फिल्म ‘फुले’ के दौरान ब्राह्मण समाज के ऊपर एक कंट्रोवर्सिअल स्टेटमेंट देते हुए कहा – ”I will urinate on Brahmins. Any problem?” जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जबरदस्त ट्रोलिंग शुरू हो गई थी। उनके खिलाफ FIR और कानूनी करवाई भी हुई,हालांकि मामला गंभीर होने के बाद Anurag ने माफी भी मांगी थी।
ये भी पढ़ें–‘शिक्षा ही तोड़ सकती हैं तानाशाही की जंजीरें…’, Kamal Haasan के निशाने पर रही केंद्र सरकार
Farah Khan
कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान भी होली के दौरान अपने बयान को लेकर विवादों में फंस गईं थी। टेलीविज़न शो मास्टर सेफ के एपिसोड के दौरान फराह ने होली मनाने को लेकर स्टेटमेंट दिया जिससे उनके फैंस काफी नाराज हो गए थे। उन्होंने होली को “festival of chhapris” कह दिया जिसके बाद उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई।
Shatrughan Sinha
शत्रुघ्न सिन्हा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा – “ये हिंदू-हिंदू क्यों कह रहे हैं? हिंदू-मुस्लिम सभी वहां भारतीय हैं।” उन्होंने इसे “प्रोपेगेंडा वॉर” बताया और साथ ही ये भी कहा की ऐसे समय में हमें तनाव बडहने वाली बातें नहीं करनी चाहिए। इसके बाद ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शत्रुघ्न को इस हमले की पूरी इसकी जानकारी नहीं पता होने की वजह से काफी ट्रोल भी किया था।
ये भी पढ़ें– Kamal Haasan को मिली गला काटने की धमकी, किसने और क्यों दी?