हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Kalki 2898 AD 2 Cast Update: Deepika Padukone को रिप्लेस करेंगी साउथ की ये एक्ट्रेस? कौन होगी 4000 करोड़ के बजट वाली फिल्म की नई हीरोइन?
एंटरटेनमेंट
Kalki 2898 AD 2 Cast Update: Deepika Padukone को रिप्लेस करेंगी साउथ की ये एक्ट्रेस? कौन होगी 4000 करोड़ के बजट वाली फिल्म की नई हीरोइन?
Deepika Padukone Replacement: बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण Kalki 2898 AD 2 फिल्म के साथ अब काम नहीं कर रही हैं. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ की यह एक्ट्रेस दीपिका की खाली जगह को भर सकती है.
Prabhas Kalki 2 Deepika Replacement Actress: बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण की फिल्म Kalki 2898 AD 2 में रोल को लेकर बदलावों की चर्चा तेज हो गई है. फ्लेक्सिबल शिफ्ट को लेकर छिड़े विवाद पर दीपिका फिल्म से बाहर हैं. लेकिन इस खाली जगह को भरने के लिए साउथ की एक्ट्रेस का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है.
प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD 2 की शूटिंग फरवरी से शुरू होने वाली है. दीपिका की जगह को रिप्लेस करने के लिए साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी का नाम आगे आया है. कुछ ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका की जगह अब Kalki 2898 AD 2 में साई पल्लवी नजर आ सकती हैं. हालांकि, इस तथ्य का कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट अभी तक जारी नहीं किया गया है.
'कल्कि 2898 AD' ने 2024 में धूम मचाई थी. इसमें दीपिका ने सुम-80 का रोल किया था. एक्ट्रेस के रोल का काफी पसंद किया गया. लेकिन अब प्रोडक्शन हाउस व्यजयंती मूवीज ने आधिकारिक तौर पर बताया कि दीपिका सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. इसकी वजह बताई गई कि दोनों पक्षों में कमिटमेंट और डेट्स को लेकर समझ नहीं बनी. दीपिका ने फिल्म छोड़ दी, जिससे फैंस हैरान हैं. तभी से उस खाली जगह को भरने के लिए साउथ की सुपरस्टार साई पल्लवी को चुने जाने का दावा किया जा रहा है.
बता दें कि साई पल्लवी जल्द ही मेगाप्रोजेक्ट Ramayan Movies में रणवीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. इसमें उनका रोल मां सीता का है. इसके अलावा आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म 'एक दिन' में भी साई पल्लवी, जुनैद खान के साथ नजर आने वाली हैं.
बजट और फिल्म की खासियत
कल्कि 2 का बजट बहुत बड़ा है. पहली फिल्म की सफलता के बाद सीक्वल में और ज्यादा एक्शन, VFX और स्टोरी होगी. प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारे हैं. अगर साई पल्लवी आती हैं, तो यह फ्रेश जोड़ी बन सकती है. अब देखने वाली बात ये होगा कि क्या फैंस को प्रभास और साई पल्लवी का कॉम्बिनेशन पसंद आएगा या नहीं?
Prabhas Kalki 2 Deepika Replacement Actress: बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण की फिल्म Kalki 2898 AD 2 में रोल को लेकर बदलावों की चर्चा तेज हो गई है. फ्लेक्सिबल शिफ्ट को लेकर छिड़े विवाद पर दीपिका फिल्म से बाहर हैं. लेकिन इस खाली जगह को भरने के लिए साउथ की एक्ट्रेस का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है.
प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD 2 की शूटिंग फरवरी से शुरू होने वाली है. दीपिका की जगह को रिप्लेस करने के लिए साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी का नाम आगे आया है. कुछ ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका की जगह अब Kalki 2898 AD 2 में साई पल्लवी नजर आ सकती हैं. हालांकि, इस तथ्य का कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट अभी तक जारी नहीं किया गया है.
‘कल्कि 2898 AD’ ने 2024 में धूम मचाई थी. इसमें दीपिका ने सुम-80 का रोल किया था. एक्ट्रेस के रोल का काफी पसंद किया गया. लेकिन अब प्रोडक्शन हाउस व्यजयंती मूवीज ने आधिकारिक तौर पर बताया कि दीपिका सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. इसकी वजह बताई गई कि दोनों पक्षों में कमिटमेंट और डेट्स को लेकर समझ नहीं बनी. दीपिका ने फिल्म छोड़ दी, जिससे फैंस हैरान हैं. तभी से उस खाली जगह को भरने के लिए साउथ की सुपरस्टार साई पल्लवी को चुने जाने का दावा किया जा रहा है.
बता दें कि साई पल्लवी जल्द ही मेगाप्रोजेक्ट Ramayan Movies में रणवीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. इसमें उनका रोल मां सीता का है. इसके अलावा आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘एक दिन’ में भी साई पल्लवी, जुनैद खान के साथ नजर आने वाली हैं.
बजट और फिल्म की खासियत
कल्कि 2 का बजट बहुत बड़ा है. पहली फिल्म की सफलता के बाद सीक्वल में और ज्यादा एक्शन, VFX और स्टोरी होगी. प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारे हैं. अगर साई पल्लवी आती हैं, तो यह फ्रेश जोड़ी बन सकती है. अब देखने वाली बात ये होगा कि क्या फैंस को प्रभास और साई पल्लवी का कॉम्बिनेशन पसंद आएगा या नहीं?