---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘जानवरों की तरह…’, कैलाश खेर के लाइव कॉन्सर्ट में बेकाबू भीड़ का हंगामा; सिंगर ने बीच में रोका शो

Kailash Kher Live Concert Ruckus: पद्मश्री सिंगर कैलाश खेर के लाइव कॉन्सर्ट में हंगामा देखने को मिला. इस दौरान सिंगर नाराज हो गए और उन्होंने बीच में ही अपना शो बंद कर दिया. इसके साथ ही कैलाश खेर स्टेज से ही लोगों को शांत कराते भी दिखाई दिए.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 26, 2025 09:21
Kailash Kher Live Concert Ruckus
कैलाश खेर के लाइव शो में हंगामा

Kailash Kher Live Concert Ruckus: बॉलीवुड सिंगर्स के लाइव कॉन्सर्ट में आए दिन ऑडियंस का हुड़दंग देखने को मिल रहा है. एक बार फिर इस तरीके की घटना सामने आई है. पद्मश्री सिंगर कैलाश खेर के लाइव कॉन्सर्ट में भी हंगामा मच गया. ग्वालियर में हो रहे कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि बैरिकेड तोड़कर भीड स्टेज तक सिंगर के नजदीक पहुंच गई. इस हंगामे के बाद सिंगर को अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पड़ा. इतना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर स्टेज से ही लोगों को शांत करते दिखाई दिए.

कैलाश खेर हुए नाराज

लाइव कॉन्सर्ट में हंगामा देखकर कैलाश खेर भी काफी नाराज हो गए और उन्होंने अपने शो को बीच में ही बंद कर दिया. सिंगर स्टेज से ही माइक पर बोलते हुए भीड़ से शांत होने की अपील करते दिखाई दिए. सिंगर ने कहा, ‘अगर कोई हमारे पास या फिर हमारे उपकरणों के पास आया तो हम शो को बंद कर देंगे. हमने आप लोगों की बहुत तारीफ की थी लेकिन इस समय आप सभी जानवरों की तरह व्यवहार कर रहे हैं.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से आलिया भट्ट तक, बॉलीवुड सितारों ने यूं मनाया क्रिसमस डे; Xmas ट्री के सामने दिए पोज

इन गानों से बांधा समां

लोगों से अपील करने के बाद कैलाश खेर कॉन्सर्ट में मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी स्थिति को संभालने के लिए बोलते दिखाई दिए. कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में इतने लोग आ गए थे कि उस मैदान में भीड़ समा ही नहीं पाई और भीड़ बेकाबू हो गई. जिसके बाद बीच कॉन्सर्ट में ही लोगों ने हंगामा कर दिया. कैलाश खेर का ये लाइव शो ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती पर आयोजित किया गया था. इस कॉन्सर्ट में कैलाश खेर ने ‘मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया’, ‘रंग देंगे पिया रंग के रंग दे’ और ‘तौबा-तौबा रे तेरी सूरत’ जैसे गाने गाए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रजनीकांत की Jailer 2 में बॉलीवुड के इस सितारे की एंट्री? पहली बार स्क्रीन पर साथ दिखेंगे दोनों सुपरस्टार!

सुरक्षा में हुई चूक

कैलाश खेर से पहले इसी जगह गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे और यहां अमित शाह ने ऑडियंस से बातचीत भी की थी. इस दौरान दिन भी कड़ी सुरक्षा देखने को मिली थी, लेकिन कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में सुरक्षा में चूक देखने को मिली. बता दें कैलाश खेर अक्सर ही अपने लाइव कॉन्सर्ट करते दिखाई देते हैं. अपने शो में सिंगर अपनी दमदार आवाज से समा बांध देते हैं. ये ही वजह है कि कैलाश खेर के गानों के लोग दीवाने हैं. 

First published on: Dec 26, 2025 09:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.