---विज्ञापन---

Kader Khan Birth Anniversary: हर रात कब्रिस्तान क्यों जाया करते थे कादर खान? हफ्ते में महज तीन दिन खाया करते थे खाना

Kader Khan Birth Anniversary: आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान की बर्थ एनिवर्सरी है। उन्होंने अपने लंबे करियर में कई हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया है, जिसके लिए उनको काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा है।

Edited By : Vandana Saini | Oct 22, 2023 06:00
Share :
Kader Khan Birth Anniversary
Kader Khan Birth Anniversary (Photo Credit - Google)

Kader Khan Birth Anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दिग्गज अभिनेताओं ने अपने दमदार अभिनय का परिचय दिया, जिनको आज भी खूब याद किया जाता है। उन्हीं दिग्गज अभिनेताओं में से एक दिवंगत कादर खान (Kader Khan) हैं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग छाप छोड़ी है। आज भले ही एक्टर हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनके अंदाज और अभिनय को खूब पसंद किया जाता है। आज कादर खान की बर्थ एनिवर्सरी है। हैरान करने वाली बात ये है कि कादर खान ने अपने करियर में करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1973 में फिल्म ‘दाग’ से की थी, जिसमें उन्होंने अभियोग पक्ष के वकील की भूमिका निभाई थी। उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। कादर खान ने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं, जिसमें नेगेटिव से लेकर कॉमेडी हर तरह के रोल हैं। इतना ही नहीं उनके किरदारों को आज भी याद किया जाता है। उनकी फिल्में आज भी उनकी यादों और किस्सों को जिंदा बनाए हुए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 के पहले ‘वीकेंड का वार’ में किसकी लगेगी क्लास? इस कंटेस्टेंट के मिलेगा Salman Khan का सपोर्ट

बुरे दौर से गुजर चुके थे Kader Khan

फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल कलाकार बनाने के लिए एक्टर को बहुत संघर्षों से गुजरना पड़ा था। बताया जाता है कि उनके जीवन में ऐसा समय भी था, जब वो हफ्ते में बस तीन दिन ही खाना खाया करते थे। कादर खान का बचपन बहुत गरीबी में गुजरा था। बताया जाता है कि उनके तीन बड़े भाई थे, जिनका निधन महज 8 साल की उम्र में हो गया था।

---विज्ञापन---

इसके बाद वो अपने परिवार के साथ भारत आ गए। उनके घर के हालात इतने खराब थे कि वो हफ्ते में महज तीन दिन ही खाना खा पाते थे। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की माने तो, बचपन में कादर को भीख तक मांगनी पड़ी थी। हालांकि, किस्मत ने उनको इतने ऊपर पहुंचा दिया, जिसके बाद उनका सितारा चमकने लगा।

हर रात कब्रिस्तान जाया करते थे Kader Khan

कादर खान के जीवन से जुड़ा एक किस्सा बहुत हैरान कर देने वाला भी है। बताया जाता है कि एक्टर रात के समय अक्सर कब्रिस्तान जाया करते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार कादर अपने घर के पास वाले कब्रिस्तान गए और रियाज करने लगे। इसी दौरान उनके चेहरे पर टॉर्च की रोशनी पड़ी। टॉर्च दिखाने वाले शख्स ने उनसे पूछा, ‘वो यहां क्या कर रहे हो?’

इस सवाल के जवाब में उन्होंने शख्स को बताया, ‘वे रियाज कर रहे हैं। दिन के समय वो जो भी अच्छा पढ़ते हैं। उसे हर रात यहां कब्रिस्तान में आकर रियाज करते हैं’। बता दें कि 22 अक्टूबर, 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में जन्में कादर खान ने 81 साल की उम्र में कनाडा के एक अस्पताल में दुनिया को अलविदा कहा था।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Oct 22, 2023 06:00 AM
संबंधित खबरें