Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सलमान खान (Salman Khan) का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी दिन घर के सदस्यों के बीच किसी न किसी बात को लेकर झड़प होती रहती है, जिसको लेकर घर में झगड़ा बढ़ जाता है। ऐसे में शो का पहला ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) वाला दिन भी आ चुका है। जैसा की सभी जानते हैं कि हर हफ्ते का शनिवार और रविवार को ‘वीकेंड का वार’ आता है।
‘वीकेंड का वार’ (Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar) में सलमान घर के कंटेस्टेंट्स से बात करते हैं और बात ज्यादा बढ़ जाने पर क्लास भी लगा देते हैं। वहीं फैंस को ‘वीकेंड का वार’ का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अगर आज के शो की बात करें तो, तो आज शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) नजर आने वाले हैं, जो बिग बॉस के घर में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स से बात करेंगे।
यह भी पढ़ें: शादी के 41 साल बाद Naseeruddin Shah पर लगे लव जिहाद के आरोप! एक्टर बोले – क्या रत्ना इस्लाम को…?
Weekend Ka Vaar में किसकी लगेगी क्लास?
इस समय बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, जिग्ना वोरा और कई कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे है। ऐसे में शो की शुरुआत से ही अगर सबसे ज्यादा एग्रेसिव किसी को देखा गया है तो वो अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) हैं, जिनकी शो की शुरुआत से ही किसी न किसी बात को लेकर घर के बाकी सदस्यों से भी भिड़ते नजर आए हैं। ऐसे में ये दावा किया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 17’ के पहले ‘वीकेंड का वार’ में अभिषेक कुमार को डांट पड़ सकती है।
इस कंटेस्टेंट के सपोर्ट में आए Salman Khan?
इसके अलावा ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान किस कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट में रहेंगे ये उन्होंने शो की शुरुआत से ही क्लियर कर दिया था। ऐसे में ये दावा किया जा रहा है कि वो कोई और नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन (Vicky Jain) हैं। हालांकि, भाईजान ने इस बात को खुलकर शो की शुरुआत ें बताया था कि वो अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को खुलकर सपोर्ट करेंगे।