---विज्ञापन---

शराबी बेटे ने पीट-पीटकर ली एक्ट्रेस की जान, लट्ठ से उतारा मौत के घाट

Kadaisi Vivasayi Actress Kasiammal Murder: सिनेमा जगत से एक बेहद दुखद और शॉकिंग खबर सामने आई है। एक मशहूर एक्ट्रेस का उसी के बेटे ने कत्ल कर दिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:47
Share :
Kadaisi Vivasayi Actress Kasiammal Murder
मशहूर एक्ट्रेस का उसी के बेटे ने किया कत्ल

Kadaisi Vivasayi Actress Kasiammal Murder: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकसर कई चौंकाने वाले किस्से सामने आते हैं लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसे पढ़कर आपकी आत्मा कांप जाएगी। अब एक मशहूर एक्ट्रेस का खून हो गया है। गौर करने वाली बात तो ये है कि एक्ट्रेस के खुद के बेटे ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। ये सुनकर आपके आप भी चौंक गए होंगे लेकिन सच यही है एक शराबी बेटे ने अपनी एक्ट्रेस मां की हत्या कर दी है। अब जिसका निधन हुआ है वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि साल 2021 की पॉपुलर तमिल फिल्म ‘कदैसी विवसायी‘ (Kadaisi Vivasayi) की एक्ट्रेस कासियाम्मल (Kasiammal) हैं।

यह भी पढ़ें: Marvel की Wonder Man सीरीज के क्रू मेंबर का सेट पर निधन, एक्सीडेंट ने ली जान

---विज्ञापन---

बेटे ने किया एक्ट्रेस मां का कत्ल

इस नेशनल अवार्ड विनिंग तमिल फिल्म में कासियाम्मल अपने किरादर के लिए जानी जाती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 फरवरी यानी रविवार तड़के तीन बजे मां- बेटे में झगड़ा हुआ जिसमें शराबी बेटे नम्माकोडी ने अपनी मां का कत्ल कर दिया। इस झगड़े की वजह सुनकर आपको जोरदार झटका लगने वाला है। कहा जा रहा है कि बेटे ने शराब के लिए पैसे मांगे थे और जब मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसने अपनी एक्ट्रेस मां को गुस्से में आकर लकड़ी के लट्ठ से बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं इस लट्ठ से पीटते- पीटते उस बेटे में अपनी 74 साल की मां की हत्या कर दी। यानी शराब एक्ट्रेस की मौत की वजह बन गई।

Kadaisi Vivasayi Actress Kasiammal Murder

मशहूर एक्ट्रेस की बेटे ने की हत्या

शराब के पैसों पर हुआ था झगड़ा

शराब के पैसों को लेकर बढ़े विवाद ने बेटे को अपनी अपनी मां से इतना नाराज कर दिया कि अपनी बूढी मां की जान लेते हुए उसके जरा भी हाथ नहीं कांपे। आप ही सोचिए जिस दौरान ये सब हो रहा होगा तो एक्ट्रेस किस दर्द से गुज़री होंगी। उन्ही कितनी तकलीफ हुई होगी जब उनका बेटा उन्हें लकड़ी के स्लैब से इस कदर मार रहा था कि उनकी मौत हो गई। ये वाक्य वाकई शर्मनाक और भयानक है। दूसरी तरफ अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और उन्होंने एक्ट्रेस कासियाम्मल के घर से वो लकड़ी के लट्ठ भी जब्त कर लिए हैं जिससे इस हत्या को अंजाम दिया गया है। बता दें, कासियाम्मल के बेटे नम्माकोडी की उम्र 51 साल है और अब उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

---विज्ञापन---

पैसों के लिए था मां के अधीन

आईपीसी की धारा 302 के तहत नम्माकोडी पर अपनी मां कासियाम्मल की हत्या का आरोप है। नम्माकोडी अपनी मां के साथ ही रहता था। वो लगभग 15 साल से अपनी पत्नी से अलग अपनी मां के साथ रह रहा था। इतना ही नहीं वो पैसों के लिए भी अपनी मां पर ही निर्भर था। लेकिन शराब की लत ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी और उसकी मां की जिंदगी छीन ली। अब देखना होगा इस केस में आगे कौन- सा नया अपडेट सामने आता है। इस वक्त तो ये खबर सुनकर फैंस के होश उड़े हुए हैं और फिल्म इंडस्ट्री पर मातम के बदल छा गए हैं। हर तरफ शोक की लहर दौड़ रही है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 08, 2024 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें