---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

दावत, दानिश और Jyoti Malhotra… क्या है लव स्टोरी के पीछे की इनसाइड स्टोरी?

हरियाणा की पॉपुलर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस में अब एक और नया मोड़ आया है और ये सवाल उठ रहा है कि आखिर दानिश ने ज्योति को ही क्यों फंसाया?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 19, 2025 20:08
Jyoti Malhotra
शादीशुदा दानिश ने ज्योति को क्यों फंसाया?

हरियाणा की पॉपुलर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर नए-नए राज खुल रहे हैं। हर कोई ज्योति से जुड़ा हर अपडेट जानना चाहता है। इस बीच अब ये बड़ा सवाल है कि दानिश ने शादीशुदा होने के बाद भी ज्योति को अपने चुंगल में क्यों फंसाया? आखिर इन दोनों की लव स्टोरी की इनसाइड स्टोरी क्या है? आइए जानते हैं ज्योति केस का ये अपडेट…

शादीशुदा दानिश ने ज्योति को क्यों फंसाया?

गौरतलब है कि ज्योति मल्होत्रा ने दुश्मन का साथ दिया और कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को भेजीं। ज्योति अभी पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन लोगों के जहन में ये सवाल है कि आखिर दानिश ने ज्योति को ही क्यों फंसाया गया। जांच में पता चला है कि नई दिल्ली स्थित पाक एम्बेसी में काम करने वाला दानिश, ज्योति के जरिए भारत की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजना चाहता था और इस मामले में ISI की भूमिका भी सामने आई है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान को एक्सप्लोर करने की चाह

जब ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान का वीजा लेने के लिए नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान एम्बेसी गई, तो दानिश से मिली और इस दौरान ही दानिश की नजर में ज्योति आ गई। इसके बाद दोनों के बीच संबंध बढ़ता गया और बात इतनी आगे जा पहुंची कि ज्योति अपने देश से ही गद्दारी कर बैठी। इसके बाद दानिश ने ज्योति को शहजाद नाम के शख्स से मिलवाया, जो खुद ISI का एजेंट है और अब पकड़ा जा चुका है। शहजाद आईएसआई के लिए काम करता है और उसके लिए भर्तियां भी करवा चुका है। ज्योति की पाकिस्तान को एक्सप्लोर करने की ख्वाहिश आज उसे सलाखों के पीछे तक ले गई।

दानिश ने अपनी वाइफ से ज्योति को मिलवाया

दानिश इस साजिश में कहीं ना कहीं मात खा गया क्योंकि उसने एक पार्टी के दौरान ज्योति को अपनी वाइफ से भी मिलवाया था। जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो मौजूद है जिसमें दानिश और ज्योति एक साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों पहले से ही एक-दूसरे को जानते हैं और इस वीडियो में दानिश ने ज्योति को अपनी वाइफ से भी मिलवाया।

दानिश और ज्योति का रिश्ता

दानिश का ज्योति को अपनी वाइफ से मिलवाना और फिर उसके साथ किसी भी तरह का निजी रिश्ता रखना ये चीख-चीखकर कह रहा है कि दानिश ने किसी और वजह से ज्योति को अपने चंगुल में फंसाया है। हालांकि, अब देखना ये होगा कि ये मामला अब आगे क्या मोड़ लेता है और ज्योति की जिंदगी उसे कहां लेकर जाती है?

यह भी पढ़ें- Tiger Shroff ने बजाई फैशन की बैंड, लड़की का टॉप पहन किया डांस, हुए ट्रोल

First published on: May 19, 2025 08:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें