Jyoti Chandekar Death: मशहूर एक्ट्रेस ज्योति चंदेकर के निधन से मराठी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्ट्रेस के चाहने वाले सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पुणे में इलाज के दौरान एक्ट्रेस ने अंतिम सांस ली है। वहीं अब उनकी बेटी और मराठी एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित ने अपनी मां के अंतिम संस्कार को लेकर अपडेट्स शेयर की हैं। चलिए आपको भी बताते हैं ज्योति चंदेकर का अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा?
यह भी पढ़ें: कौन थीं एक्ट्रेस Jyoti Chandekar? जिनके नाम थे 200 अवॉर्ड्स; अब निधन से पसरा मातम
कब होगा अंतिम संस्कार?
मराठी एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित ने अपनी मां ज्योति चंदेकर के निधन की जानकारी शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर ऑफिशियल पोस्ट शेयर की। साथ ही उन्होंने उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी डिटेल्स भी साझा की हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि ज्योति चंदेकर का अंतिम संस्कार आज यानी 17 अगस्त को पुणे में किया जाएगा। उनके करीब दोस्त और परिवार की मौजूदगी में ही एक्ट्रेस को अंतिम विदाई दी जाएगी।

बेटी तेजस्विनी ने पोस्ट में क्या कहा?
ज्योति की बेटी तेजस्विनी ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया। अपनी मां की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी के साथ आई लिखा। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टा पर भावुक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि हमारी प्यार मां और सबकी चहेती एक्ट्रेस ज्योति चंदेकर अब हमारे बीच नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। उनका अंतिम संस्कार 17 अगस्त को पुणे के नवी पेठ वैकुंठ शमशान घाट पर किया जाएगा।’
फैंस के दिलों में रहेंगी जिंदा
बता दें ज्योति मराठी सिनेमा का जाना-माना चेहरा थीं। उन्होंने अपनी लाइफ में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए 200 से ज्यादा अवॉर्ड्स जीते थे। वहीं महज 12 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली ज्योति के जाने से हर किसी की आंखें नम हो गई हैं। एक्ट्रेस के फैंस के साथ-साथ उनके करीबी दोस्त भी काफी दुखी नजर आ रहे हैं। वहीं टीवी से लेकर फिल्मों तक पहचान बनाने वाली ज्योति चंदेकर सदा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगी।
यह भी पढ़ें: नहीं रहीं मराठी एक्ट्रेस Jyoti Chandekar, दिग्गज अभिनेत्री ने 68 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया