---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Jr NTR के बॉडी डबल ने ठुकराई फिल्म War 2, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!

साउथ से सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल ने ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 को ठुकरा दिया है। इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 22, 2025 21:23
Jr NTR Body Double Passed Away
Jr NTR Body Double Passed Away

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस फिल्म से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल ईश्वर हैरिस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने ‘वॉर 2’ में काम करने से साफ इंकार कर दिया। वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

क्यों ठुकराई फिल्म वॉर 2?

ईश्वर ने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने बड़े बजट की फिल्म होने के बावजूद उन्हें इतनी कम फीस ऑफर की गई कि वो मुंबई आने-जाने का किराया भी कवर नहीं कर सकती थी। उन्होंने कहा, ‘मुझसे कहा गया कि जल्द से जल्द मुंबई आ जाओ, लेकिन जो पैसे ऑफर किए गए थे, वो फ्लाइट टिकट के बराबर भी नहीं थे।’

---विज्ञापन---

फीस को लेकर तुलना

फिल्म ‘आरआरआर’ जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर में जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल के तौर पर काम कर चुके ईश्वर हैरिस ने साफ कहा कि उन्हें हैदराबाद और टॉलीवुड से कहीं बेहतर भुगतान मिला है। उन्होंने गुस्से में कहा, ‘बॉलीवुड हमसे भी खराब है। जब आपके पास इतना बड़ा बजट है तो फिर कलाकारों को सही मेहनताना क्यों नहीं मिलता?’

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे बताया कि उन्हें ‘वॉर 2’ के लिए तीन दिनों की शूटिंग ऑफर की गई थी, लेकिन इतने कम पैसे में सफर और रहना भी मुश्किल था, इसलिए उन्होंने ये प्रस्ताव ठुकरा दिया।

वॉर 2 में जूनियर 2 की एंट्री

आपको बता दें कि ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं और ये YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में नजर आएंगे, वहीं जूनियर एनटीआर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

कियारा आडवाणी भी आएंगी नजर

फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के अलावा कियारा आडवाणी भी एक अहम रोल में दिखाई देंगी। ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही है और इसके बाद YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘Alpha’ होगी, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी लीड रोल में नजर आएंगी।

क्या कहती है ये कंट्रोवर्सी?

ईश्वर हैरिस का ये बयान सिर्फ एक कलाकार की नाराजगी नहीं, बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में छोटे कलाकारों के साथ हो रहे बर्ताव की एक बड़ी झलक है। जहां एक ओर फिल्में करोड़ों के बजट में बनती हैं, वहीं दूसरी ओर जमीनी स्तर पर काम कर रहे लोगों को उचित मेहनताना नहीं मिल पाता। अब देखना होगा कि क्या बॉलीवुड इस आलोचना से कोई सबक लेता है या फिर ऐसे ही टैलेंट खुद को टॉलीवुड जैसी इंडस्ट्री में ज्यादा सुरक्षित महसूस करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर आतंकी हमले पर बॉलीवुड का खौला खून, Akshay Kumar ने बताया खौफनाक

First published on: Apr 22, 2025 09:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें