---विज्ञापन---

Jr NTR ने क्यों मांगी थी Alia Bhatt को बेटी होने की दुआ? नाम से जुड़ा है कनेक्शन

Alia Bhatt Daughter: आलिया भट्ट ने बताया है कि कैसे राहा का नाम फाइनल हुआ? और क्यों जूनियर एनटीआर चाहते थे कि उन्हें और रणबीर कपूर को बस बेटी हो जाए।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 24, 2024 18:42
Share :
Alia Bhatt Daughter
Alia Bhatt Daughter

Alia Bhatt Daughter: आलिया भट्ट ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसी डिटेल शेयर की है जो अब तक रिवील नहीं हुई थी। आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा (Raha) को लेकर एक इंटरेस्टिंग बात बताई है। इस बात का सीधा कनेक्शन पॉपुलर साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) से है। दरअसल, आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर पॉपुलर फिल्म ‘RRR’ में साथ काम कर चुके हैं।

जूनियर एनटीआर चाहते थे कि आलिया को हो बेटी

इन दोनों की बॉन्डिंग फिल्म के दौरान काफी स्ट्रांग हो गई थी। फिल्म में आलिया का छोटा-सा कैमियो था। वो और जूनियर एनटीआर फिल्म के बाद एक-दूसरे के साथ अच्छी इक्वेशन शेयर कर रहे हैं। ऐसे में अब आलिया ने रिवील किया है कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तो एक्टर जूनियर एनटीआर ने कैसे दुआ की थी कि उन्हें बेटी ही हो। अब उन्होंने ऐसा क्यों किया और वो ये क्यों चाहते थे कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक बेटी के ही पेरेंट्स बनें ये जानते हैं।

---विज्ञापन---

राहा के नाम को लेकर रणबीर-आलिया ने सरेआम किया डिस्कशन

बता दें, करण जौहर (Karan Johar) से बातचीत के दौरान अब आलिया ने रिवील किया है कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तो पहली बार उन्होंने और रणबीर ने अपने होने वाले बच्चे के नाम को लेकर जो चर्चा की थी वो जूनियर एनटीआर के घर पर ही हुई थी। ये दोनों जूनियर एनटीआर के हैदराबाद वाले घर में थे। ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की प्रेस मीट के बाद वो वहां डिनर पर पहुंचे थे। इस डिनर में बातचीत करते हुए कपल ने अपने होने वाले बच्चे के नाम को लेकर वो क्या-क्या सोच रहे हैं? पहली बार सबके सामने बताया।

यह भी पढ़ें: Kailash Kher ने 39 साल से क्यों नहीं खाया मीठा? 12 साल की उम्र में जिद पकड़ लिया था फैसला

जूनियर एनटीआर ने की थी प्रार्थना

छत पर बातों-बातों में रणबीर कपूर ने वो सारे नाम बता दिए जो उन्होंने शॉर्टलिस्ट किए थे। इसके बाद जूनियर एनटीआर ने कहा था कि मैं प्रार्थना करता हूं कि तुम्हें Raha हो और उनकी बात सच हो गई। आलिया ने बेटी को जन्म दिया और उसका नाम राहा ही रखा। यानी जूनियर एनटीआर को ये नाम इतना पसंद आया था कि वो दिल से चाहते थे कि इस बच्चे का नाम वही रखा जाए।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 24, 2024 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें