Golden Globe Awards 2024, Jo Koy: आज अमेरिका में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 का आयोजन किया गया। इस इवेंट में तमाम सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इवेंट के होस्ट जो कॉय ने बीच इवेंट का विवादित बयान दिया, जिससे वो सुर्खियों में आ गए।
साथ ही उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर छा गया। इस बीच लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के होस्ट ‘जो कॉय’ कौन है। आइए जानते हैं इनके बारे में…
यह भी पढ़ें- कौन हैं Cillian Murphy? जिनको Oppenheimer ने बनाया बेस्ट एक्टर
https://www.instagram.com/p/C10c7aJrP1w/?hl=en
कौन हैं जो कॉय?
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 के होस्ट ‘जो कॉय’ एक्टर होने के साथ-साथ एक स्टैंडअप कॉमेडियन भी हैं। बता दें कि ‘जो कॉय’ ने पहली बार इस इवेंट की मेजबानी की है। साल 1994 से ‘जो कॉय’ शोज कर रहे हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। वाशिंगटन के टैकोमा में जोसेफ ग्लेन हर्बर्ट के रूप में जन्मे ‘जो कॉय’ ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
Welcome to the 81st Annual #GoldenGlobes! Hollywood's *biggest* party of the year! 🥂
🎤 Here is your host for the night… the incredible and hilarious @Jokoy! pic.twitter.com/m1wbTjENr7
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 8, 2024
कैसे मिला ‘जो कॉय’ नाम?
स्टैंडअप कॉमेडियन जोसेफ ग्लेन हर्बर्ट को ‘जो कॉय’ नाम उनकी चाची ने दिया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे असली नाम को सुनकर लोग हंसते थे। इस बारे में जब वो अपने चचेरे भाई से बात कर रहे थे और कह रहे थे कि स्टेज के लिए उन्हें एक अलग नाम चाहिए, तो उनकी चाची ने उन्हें ‘जो कॉय’ कहकर पुकारा, जो वो सालों से कहती थी। जोसेफ ग्लेन ने सोचा कि स्टेज के लिए उनका सही नाम ‘जो कॉय’ ही हो सकता है।
किन फिल्मों और शो में किया काम?
‘जो कॉय’ ने अपना टेलीविजन डेब्यू बीईटी की ‘कॉमिक व्यू’ से किया था। बता दें कि ये एक स्टैंड-अप कॉमेडी टीवी सीरीज थी। साथ ही उन्होंने टॉक शो और ‘चेल्सी लेटली’ सीरीज में भी अपना जलवा दिखाया है। इसके अलावा उन्होंने ‘डोंट मेक हिम एंग्री’ और ‘लाइट्स आउट’ जैसी सीरीज में भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘लाइव फ्रॉम सिएटल’, ‘कॉमिन’ इन हॉट’, ‘इन हिज एलीमेंट्स’, ‘लाइव फ्रॉम द एलए फोरम’ में भी काम किया है।