---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘रतसासन’ का भी बाप निकली 8.1 IMDb रेटिंग वाली ये फिल्म, क्लाइमैक्स देख पकड़ लेंगे माथा!

JioHotstar Thriller Mystery: फिल्म इंडस्ट्री की एक मूवी ऐसी है जो सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी छाई हुई है. इस फिल्म को देखकर आप भी कई बड़ी थ्रिलर और मिस्ट्री फिल्मों को भूल जाएंगे. 8.1 आईएमडीबी रेटिंग की इस फिल्म को आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं. चलिए आपको भी फिल्म के बारे में बताते हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 6, 2026 14:47
jiohotstar thriller mystery movie gone girl
जियोहॉटस्टार की थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म

JioHotstar Thriller Mystery: सिनेमा लवर्स आजकल थ्रिलर मिस्ट्री देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी थ्रिलर मिस्ट्री फिल्में भी ट्रेंड कर रही हैं. आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसने अपने थ्रिल सीन्स से साउथ की फेमस फिल्म ‘रतसासन’ को भी पीछे छोड़ दिया है. 8.1 आईएमडीबी रेटिंग वाली इस फिल्म के क्लाइमैक्स को देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. 12 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने आज भी ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.

फिल्म की कहानी

साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम ‘गॉन गर्ल’ है. फिल्म की कहानी निक डन और एमी के इर्द-गिर्द घूमती है. एमी और निक की 5वीं सालगिरह होती है और निक जब अपने घर पहुंचते हैं तो उसकी वाइफ एमी गायब होती है. इसके बाद एमी के किडनैपिंग केस की जांच पुलिस के हाथों में आती है. जांच के दौरान एमी की किडनैपिंग का शक उसके पति निक पर पहुंचता है. जिसके बाद मीडिया में भी निक का नाम ही उछलता है और हर कोई उसे अपनी पत्नी का किडनैपर बुलाने लगते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मैं लूंगा ही नहीं…’, ‘संदेशे आते हैं’ के लिए सोनू निगम ने ठुकरा दिया था अवॉर्ड, रखी थी एक शर्त

ट्विस्ट से बदली स्टोरी

कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे फिल्म में कई डार्क ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं जो एमी की किडनैपिंग के केस को और पेचीदा बना देते हैं. वहीं फिल्म का एक ट्विस्ट ऐसा होता है जिससे पूरी कहानी बदल जाती है. स्टोरी में पता चलता है कि एमी अपनी किडनैपिंग का केस खुद क्रिएट करती है और खुद ही गायब होती है. अब एमी ऐसा क्यों करती है, इसे जानने के लिए आपको ये थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म को जियोहॉटस्टार पर देखना होगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वो एक्ट्रेस जिसे स्कूल में बुलाते थे ‘लेडी गुंडा’, बनना चाहती थीं डॉक्टर लेकिन बन गईं हीरोइन; पहचाना कौन?

‘गॉन गर्ल’ में कौन-कौन?

डेविड फिन्चर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में बेन अफ्लेक और रोसामंड पाइक लीड रोल में नजर आए हैं. इन दोनों के साथ-साथ फिल्म में नील पैट्रिक हैरिस, टायलर पेरी और कैरी कून भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है. वहीं वीकेंड या फ्री टाइम में देखने के लिए ये फिल्म परफेक्ट चॉइस है. फिल्म में हर मोड़ पर ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे जो आपको और ज्यादा एक्साइटेड करते रहेंगे. 

First published on: Jan 06, 2026 02:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.