Jiohotstar Premium Plan: अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स की तरह ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जियो सिनेमा पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रही हैं, जिन्हें देखने के लिए आपको अलग-अलग रिचार्ज कराना पड़ता था। लंबे इंतजार के बाद डिज्नी स्टार ने जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को मर्ज कर दिया है। इसका फायदा ये होगा कि आप सिर्फ 3 रुपये में रोजाना अपनी मनपसंद फिल्मों और वेब सीरीज को एन्जॉय कर सकेंगे। यही नहीं ये पूरा मजा आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन ‘जियो हॉटस्टार‘ पर मिलेगा। यानी कि अब आपको दो ऐप नहीं बल्कि सिर्फ एक ऐप के लिए जेब ढीली करनी होगी।
सिर्फ 3 रुपये में उठाएं लुत्फ
डिज्नी स्टार ने जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को मिलाने के बाद अपने नए प्लान भी पेश कर दिए हैं। इस प्लान के तहत 299 रुपये का सुपर प्लान दिया गया है जो तीन महीने के लिए है। इस प्लान को आप दो डिवाइस में यूज कर सकेंगे। यानी कि सिर्फ 3 रुपये में तीन महीने तक पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज देखने का मौका। हालांकि 299 रुपये प्रति तीन माह वाला ये प्लान ऐड सपोर्टेड है। मतलब ये कि फिल्में या सीरीज देखते वक्त आपको ऐड भी देखना होगा।
बिना ऐड देखना हो तो लें ये प्लान
जियो हॉटस्टार पर अगर आपको बिना ऐड के फिल्में और वेब सीरीज देखनी हैं तो आपको 299 रुपये प्रति माह का एड फ्री प्रीमियम प्लान लेना होगा। इस प्लान के तहत आपको एक दिन के लिए 10 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान को आप 4 डिवाइस पर लॉगइन कर सकेंगे। बता दें कि 299 रुपये प्रति माह का ये प्रीमियम प्लान सिर्फ जियो हॉटस्टार पर दिया गया है।
When two worlds come together, the extraordinary takes shape. #JioHotstar #InfinitePossibilities pic.twitter.com/1eW3qGUPsG
---विज्ञापन---— JioHotstar (@JioHotstar) February 14, 2025
यह भी पढ़ें: Netflix पर पार्टनर संग देखें 7 रोमांटिक फिल्में, Valentine Day बन जाएगा यादगार!
3 महीने और एक साल का प्लान
अगर आपको 299 रुपये प्रति माह वाला प्रीमियम प्लान नहीं लेना है तो आप 499 रुपये प्रति 3 महीने और 1499 रुपये प्रति वर्ष का प्लान भी ले सकते हैं। इस प्लान के हिसाब से आपको 499 रुपये में 3 महीने के लिए और 1499 रुपये में एक साल के लिए बिना एड फिल्में और सीरीज देखने का मौका मिलेगा। इस प्लान को एक साथ “4” डिवाइस पर लॉगइन किया जा सकेगा। यानी कि आप चाहें तो अपने मोबाइल, लैपटॉप और टीवी पर लॉगइन कर सकते हैं।
एक ही ऐप पर सब कुछ
अभी तक आपको बिग बॉस, रोडीज, लाफ्टर शेफ्स जैसे शोज, फिल्में और वेब सीरीज जियो सिनेमा ऐप पर देखना पड़ता था। इसके अलावा अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है समेत फिल्में और वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखना पड़ता था। लेकिन दोनों ऐप के मर्जर के बाद आपको इन दोनों एप्स के कंटेंट सिर्फ और सिर्फ जियो हॉटस्टार पर देखने के मिलेंगे।