---विज्ञापन---

Zarina Wahab का Jiah Khan पर शॉकिंग खुलासा, Sooraj Pancholi का करियर बर्बाद क्यों?

Zarina Wahab on Jiah Khan Suicide Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस को लेकर सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने बड़ा खुलासा किया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 28, 2024 07:48
Share :
Zarina Wahab
Zarina Wahab

Zarina Wahab on Jiah Khan Suicide Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड मामले में एक्टर सूरज पंचोली को 2023 में बरी कर दिया गया था। उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया गया। अब सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब का इस पर दर्द छलका है। उन्होंने बेटे के करियर पर पड़े असर को लेकर बात की है। क्या कुछ कहा है जरीना ने, चलिए आपको बताते हैं।

‘जिया ने 4-5 बार सुसाइड अटेम्ट किया’

‘लेहरें रेट्रो’ के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए जरीना वहाब ने जिया खान सुसाइड केस पर बात की। उन्होंने कहा, ‘सूरज से मिलने से पहले भी उसने 4-5 बार सुसाइड करने की कोशिश की थी, लेकिन किस्मत ऐसी थी कि जब मेरे बेटे का नंबर आया, तो ये सब हो गया।’ इस केस ने उनके बेटे के करियर को भी गहरा झटका दिया। जरीना ने कहा, ‘हम सभी ने बहुत मुश्किल समय का सामना किया, लेकिन मुझे एक बात पर पूरा विश्वास है कि अगर आप किसी की जिंदगी झूठ बोलकर बर्बाद करते हैं, तो वो कर्ज की तरह होता है, जो एक दिन ब्याज के साथ वापस आता है।’

---विज्ञापन---

जिया को लेकर जरीना ने क्या कहा?

जरीना ने आगे बात करते हुए जिया को लेकर कहा, ‘कर्मा यही कहता है। हमने इंतजार किया क्योंकि वो निर्दोष था और इसमें 10 साल लग गए। लेकिन अब वो इससे बाहर आ चुका है और मैं खुश हूं। इस मामले ने सूरज के करियर को बुरी तरह प्रभावित किया है। वो क्या करती थी, सब जानते हैं। मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती, क्योंकि मैं अपने आपको छोटा नहीं करना चाहती।’

---विज्ञापन---

सूरज पंचोली को हुई थी जेल 

आपको बता दें अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने 3 जून 2013 को कथित सुसाइड किया था। जिया की मां को मुंबई वाले घर में उनका शव मिला था। बाद में उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 22 दिन तक सूरज जेल में रहे थे। 10 सालों की लड़ाई के बाद जाकर उन्हें बरी किया गया।

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 28, 2024 07:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें