---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड की 3 फिल्मों में गूंजी एक ही सुरीली धुन, 2 निकली सुपरहिट तो 1 हुई फ्लॉप

फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी फिल्म है जिसके गाने की धुन बॉलीवुड की 2 फिल्मों में कॉपी की गई. तीनों फिल्मों में एक ही धुन सुनाई दी लेकिन इनमें 2 सुपरहिट रही और एक फ्लॉप हो गई. चलिए आपको भी बताते हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 24, 2026 11:53
mawaali movie song ui amma ui amma tune copied
3 फिल्मों में सुनाई दी सेम धुन

फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में ऐसी हैं जिनका म्यूजिक एक-दूसरी फिल्मों से थोड़ी मिलती जुलती होती हैं. वहीं इनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी भी होती हैं जिनकी कहानी हुबहू दूसरी फिल्मों से कॉपी होती है, इसके बावजूद भी इन फिल्मों को ऑडियंस काफी पसंद करती है. आज हम आपको ऐसी 3 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें एक ही धुन का इस्तेमाल हुआ है. वहीं इनमें से 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई तो वहीं 1 फिल्म फ्लॉप हो गई थी. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर हम किन फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं.

जितेंद्र की फिल्म से हिट हुई धुन

साल 1983 में आई जितेंद्र की फिल्म ‘मवाली’ का गाना ‘उई अम्मा उई अम्मा गाना’ में ये धुन पहली बार सुनाई दी थी. इसके बाद फिल्म के साथ-साथ ये गाना इतना सुपरहिट हुआ कि लोगों की जुबान पर ये गाना रट गया था. फिल्म के इस गाने को किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया था और इस गाने ने तहलका मचा दिया था. फिल्म में जितेंद्र के साथ-साथ श्रीदेवी और जयाप्रदा भी लीड रोल में थे. इस गाने में जयाप्रदा और जितेंद्र की केमिस्ट्री ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Juhi Chawla की हमशक्ल? इंटरनेट पर वायरल हो रही लड़की, एक्ट्रेस की बेटी बता रहे लोग, जानें पूरी सच्चाई

गोविंदा की फिल्म में भी सुनाई दी सेम धुन

‘मवाली’ फिल्म का इस गाने की धुन इतनी पॉपुलर हुई कि साल 1997 में आई गोविंदा की फिल्म ‘दो आंखें बारह हाथ’ में भी इसे कॉपी किया गया. इस फिल्म के गाने ‘कसम से कसम से, आशिकी है तुमसे’ में ‘मवाली’ फिल्म की धुन को कॉपी किया गया. हालांकि इस फिल्म को ऑडियंस ने कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिया था और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म में गोविंदा के साथ मधुवंती लीड रोल में थीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘शोर मचाने वाले…’, Border 2 में स्माइल को लेकर ट्रोल हुए वरुण धवन; करण जौहर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

विद्या बालन की फिल्म बनी सुपरहिट

धुन को कॉपी करने का सिलसिला यहां भी नहीं रुका. साल 2011 में आई विद्या बालन की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में भी ‘मवाली’ फिल्म के गाने की धुन को कॉपी किया गया. ‘द डर्टी पिक्चर’ के गाने ‘ऊलाला…ऊलाला, तू है मेरी फैंटेसी’ में ये धुन फिर सुनाई दी और फिल्म के साथ-साथ ये गाना भी सुपरहिट साबित हुआ. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी तोड़े और ये बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. विद्या बालन के साथ-साथ इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, तुषार कपूर और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए थे.

First published on: Jan 24, 2026 11:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.