---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या है शाहरुख की Jawan का असली बजट, जो 3 दिन की कमाई में ही वसूल हो गया; डायरेक्टर Atlee ने किया खुलासा

Shah Rukh Khan Jawan Original Budget: बॉलीलुड के किंग और बादशाह कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुई 10 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 440 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है, […]

Author Edited By : Vandana Saini Sep 17, 2023 08:07
Shah Rukh Khan Jawan Original Budget
Shah Rukh Khan Jawan Original Budget

Shah Rukh Khan Jawan Original Budget: बॉलीलुड के किंग और बादशाह कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुई 10 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 440 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है, जिसके बाद अब फिल्म 500 करोड़ की राह पर निकल चुकी है।

इसी बीच फिल्म का निर्देशन करने वाले साउथ के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) ने ‘जवान’ के असली बजट के बारे में खुलासा कर सभी को चौंका दिया है। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने चौंकाने वाली बात कही।

---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई करने वाली SRK की ‘जवान’ (Jawan) के ओरिजनल बजट ने सभी को हैरान कर दिया है। इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर एटली (Atlee) ने बताया कि शुक्रवार को ‘जवान’ की पूरी टीम ने फिल्म की सक्सेस का जश्न मनाने के लिए मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे गंजी लड़कियां पसंद…’, Jawan की स्क्रिप्ट में न होने के बावजूद शाहरुख खान क्यों हुए ‘गंजे’? SRK ने बताई वजह

Atlee ने बताया Jawan का ओरिजनल बजट

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म में नजर आने वाले कलाकारों के साथ-साथ क्रू मेंबर्स और फिल्म के डायरेक्ट एटली भी शामलि थे। इसी दौरान निर्देशक एटली ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘जवान’ के बजट के बारे में बात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्देशक ने बताया कि ‘उन्होंने कोविड-19 के दौरान शाहरुख को ज़ूम कॉल पर फिल्म की कहानी सुनाई थी’।

तीन दिन के अंदर ही Jawan ने पार कर लिया टोटल बजट

एटली ने बताया कि ‘वो समय ऐसा था लोग 30-40 करोड़ रुपये की फिल्म को भी हरी झंडी देने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन उस समय में शाहरुख सर 300 करोड़ रुपये की फिल्म के लिए हां कहा छा’। जी हां… आपने एक दम सही सुना शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ का टोटल बजट 300 करोड़ रुपये है, जिसे फिल्म ने तीन दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया था। साथ ही फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 735 करोड़ है।

First published on: Sep 17, 2023 08:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.