Shah Rukh Khan Suhana Tirupati: बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग कहने जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी है, जो फैंस के लिए काटने काफी भारी हो रहा है। 7 सितंबर को फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है। ‘पठान’ (Pathaan) के बाद फैंस किंग खान की ‘जवान’ (Jawan) को लेकर भी उतने ही उत्सुक हैं। इसी बीच अपनी ‘जवान’ की रिलीज से पहले SRK बेटी और जल्द जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के निर्देशन में बनी ‘द आर्चीज’ (The Archies) से डेब्यू करने वाली सुहाना (Suhana) और यनतारा के साथ तिरुपति दर्शन करने पहुंचे।
इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Suhana Tirupati) बड़े बालों में व्हाइट कलर की शर्ट के साथ साउथ स्टाइल में लूंगी कैरी किए नजर आ रही है। साथ ही उनकी बेटी सुहाना भी व्हाइट कलर के सूट में खुले बालों में बेहद प्यारी नजर आ रही हैं। साथ ही नयनतारा भी व्हाइट कलर के सूट में पोनी टेल के साथ नजर आ रही हैं।
#WATCH | Andhra Pradesh: Actor Shah Rukh Khan, his daughter Suhana Khan and actress Nayanthara offered prayers at Sri Venkateshwara Swamy in Tirupati pic.twitter.com/KuN34HPfiv
— ANI (@ANI) September 5, 2023
यह भी पढ़ें: Aparna Nair सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, मां बोली- बेटी ने वीडियो कॉल कर बताया था ‘पति’ का सच
Jawan की रिलीज से पहले तिरुपति पहुंचे SRK
शाहरुख खान की फिल्म की रिलीज में दो दिन बाकी हैं। ऐसे में शाहरुख खान अपनी फिल्म की प्रमोशन से समय निकाल कर तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शक कर उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। इससे पहले शाहरुख खान मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे, जिसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। किंग खान के फैंस को उनका वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
Ready to join me on this mission? Only 3 days to go!
Advance bookings are now open, book your tickets: https://t.co/fLEcPK9UQT#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/h068ISgH7P
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 4, 2023
Atlee की Jawan का हर किसी को बेसब्री से इंतजार
बता दें कि साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी ‘जवान’ (Jawan) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ नयनतारा (Nayanthara), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi), सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म में ‘पठान’ SRK के साथ नजर आ चुकीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का कैमियो भी दिखाई देने वाला है।