---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

जैकलिन फर्नांडीस की मां के बाद अब परिवार में कौन-कौन? क्या करती हैं एक्ट्रेस की बड़ी बहन?

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस की मां के निधन के बाद वो मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। अभिनेत्री के परिवार में अब कौन-कौन है, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 6, 2025 14:58
Jacqueline Fernandez Mother
Jacqueline Fernandez Mother

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस अपनी मां के निधन के बाद बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। जहां एक तरफ पूरा परिवार इस गहरे दुख से जूझ रहा है, वहीं फैंस के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि अब जैकलिन के परिवार में कौन-कौन हैं? उनकी बहन और भाई क्या करते हैं? चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के परिवार में आखिर कौन-कौन है।

जैकलिन के परिवार में कौन-कौन?

जैकलिन फर्नांडीस का जन्म बहरीन की राजधानी मनामा में हुआ था। उनका परिवार बहु-सांस्कृतिक विरासत से ताल्लुक रखता है। उनके पिता एलरॉय फर्नांडीस श्रीलंका के बर्गर समुदाय से आते हैं, जो यूरोपीय और स्थानीय विरासत का मिश्रण माना जाता है। वहीं, उनकी मां किम मलेशियाई और कनाडाई मूल की थीं। इस तरह जैकलिन एक ऐसे माहौल में पली-बढ़ीं जहां कई संस्कृतियां एकसाथ थीं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

पिता का संघर्ष और संगीत से नाता

एलरॉय फर्नांडीस एक म्यूजिशियन रह चुके हैं। उन्होंने 1980 के दशक में श्रीलंका में चल रहे गृहयुद्ध से बचने के लिए बहरीन का रुख किया था। वहां उन्होंने अपने परिवार के लिए एक सुरक्षित जीवन सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष किया। एलरॉय की जिंदगी संगीत से जुड़ी रही है, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने बच्चों की परवरिश को प्राथमिकता दी।

मां थीं एयर होस्टेस, अब नहीं रहीं

जैकलिन की मां किम, जो एक एयर होस्टेस के रूप में काम कर चुकी थीं, हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। उनका निधन जैकलिन और उनके परिवार के लिए एक गहरा आघात है। मां-बेटी का रिश्ता बेहद करीबी था और जैकलिन अक्सर इंटरव्यूज में अपनी मां को अपनी प्रेरणा बताती रही हैं।

जैकलिन की बड़ी बहन और उनके भाई

जैकलिन की एक बड़ी बहन और दो बड़े भाई हैं। हालांकि ये तीनों लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन बताया जाता है कि जैकलिन की बहन एक प्रोफेशनल करियर में एक्टिव हैं और विदेश में रहती हैं। वहीं, दोनों भाई भी अपने-अपने करियर में स्थिर हैं और मीडिया की चकाचौंध से दूर निजी जिंदगी जीते हैं। परिवार के सभी सदस्य जैकलिन के बेहद करीब हैं और एक-दूसरे को पूरा सपोर्ट करते हैं।

दुख की घड़ी में एकजुट हुआ परिवार

मां के निधन के बाद जैकलिन का पूरा परिवार एकजुट हो गया है। शोक की इस घड़ी में सब एक-दूसरे का सहारा बन रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी जैकलिन के फैन्स और सेलेब्स उन्हें हिम्मत देने की कोशिश कर रहे हैं।

इस मुश्किल वक्त में जैकलिन का परिवार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है। एक्ट्रेस भले ही फिलहाल गम में डूबी हों, लेकिन उनके पीछे खड़ा मजबूत परिवार उन्हें धीरे-धीरे इस सदमे से उबारने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें: जैकलिन फर्नांडीस के पिता का रोते हुए वीडियो वायरल, पत्नी के फ्यूनरल से भावुक होकर लौटे

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 06, 2025 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें