---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘3 घंटे तक परफॉर्म करती रही…’, लाइव कॉन्सर्ट के दौरान श्रेया घोषाल ने खो दी थी आवाज, खुद सुनाया किस्सा

Shreya Ghoshal Lost Her Voice: टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' का सीजन 16 इन दिनों काफी चर्चा में हैं, जिसमें श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बदशाह बतौर जज नजर आ रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 28, 2025 18:30
Indian Idol 16, Tv Reality Show Indian Idol 16, Shreya Ghoshal
श्रेया घोषाल. (Photo- SonyLiv/Insta)

Indian Idol 16: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ की सीजन 16 इन दिनों काफी चर्चा में है. ये शो सोनी एंटरटेनमेंट पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. इस बार शो की थीम ‘यादों की प्लेलिस्ट’ है, जो कि 90 के दशक के सुनहरे गीतों से सजा है. इसका हर एपिसोड बेहद ही खास होता है, जिसमें सेलेब्स और कंटेस्टेंट इमोशनल यादें शेयर करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में हाल ही में एक ऐसा पल आया जब श्रेया घोषाल ने खुद से जुड़ा खुलासा किया और बताया कि कैसे उनकी लाइव कॉन्सर्ट के दौरान आवाज चली गई थी फिर भी वह 3 घंटे तक गाती रही थीं. चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में.

दरअसल, ‘इंडियन आइडल 16’ में यादों की प्ले लिस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट ज्योतिमा आईं, जिनका परफॉर्मेंस के दौरान अचानक से आवाज चली जाती है और वह गाने में असमर्थ हो जाती हैं. परफॉर्मेंस के दौरान अचानक से उनकी आवाज निकलना बंद हो जाती है, जिसके बाद विशाल ददलानी उनसे पूछते हैं कि ये क्या हुआ? इस पर वह कहती हैं, ‘आवाज चली गई.’ बाद में श्रेया घोषाल उन्हें उस समय के लिए स्टेज से जाने के लिए कह देती हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 100 साल पुराने घर में रहती हैं डायना पेंटी, अंदर से देखकर चकरा गया फराह खान का सिर, देखिए INSIDE Photos

हालांकि, बाद में श्रेया घोषाल आवाज जाने वाला किस्सा खुद से जुड़ा बताती हैं. वह बताती हैं कि एक बार लाइव कॉन्सर्ट के सारे टिकट बिक चुके थे और परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने अपनी आवाज खो दी थी. सिंगर बताती हैं, ‘ऐसा मेरे साथ भी एक बार हुआ था. न्यूयॉर्क में एक कॉन्सर्ट के दौरान ऐसा हुआ था. शो से ठीक पहले मेरी आवाज चली गई थी. वो सोल्ड आउट कॉन्सर्ट (जिसकी पहले से ही सारी टिकट बिक चुकी हो) था.’ श्रेया आगे बताती हैं, ‘लेकिन मेरी टीम ने मेरा साथ नहीं छोड़ा. मैंने 3 घंटे तक मंच पर गाया और उस पल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया.’

---विज्ञापन---

‘इंडियन आइडल 16’ का वीडियो

श्रेया घोषाल ने कंटेस्टेंट ज्योतिमा को सलाह दी और कहा कि वह जल्दबाजी में परफॉर्म ना करें. उन्हें अपनी आवाज को समय देना चाहिए. प्रैक्टिस करना चाहिए. फिर जब कॉन्फिडेंस फील करें तो ही मंच पर जाएं.

यह भी पढ़ें: The Family Man 3: 4 साल बाद पर्दे पर लौट रहे श्रीकांत तिवारी, जानिए कब और कहां देख सकते हैं ‘द फैमिली मैन 3’

1100 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं श्रेया घोषाल

बहरहाल, अगर श्रेया घोषाल के करियर के बारे में बात की जाए तो सिंगर ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही छोटी उम्र में कर दी थी. जब वह 6 साल की थीं तो उन्होंने पहली बार गाना गाया था. उन्होंने पहली बार स्टेज पर गाना गाया था. आज उनकी फैन फॉलोइंग इस कदर है कि अमेरिका में उनके नाम से एक दिवस तक मनाया जाता है. श्रेया घोषाल ने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘देवदास’ से की थी. वह पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर के मुर्शिदाबाद से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने 4 साल की उम्र में ही गायिकी के गुर सीखने शुरू कर दिए थे. उनकी लाइफ में पहला बड़ा मौका तब आया था जब उन्हें रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में गाने का मौका मिला था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

यह भी पढ़ें: ‘पवन सिंह मेरे पति थे और रहेंगे…’, ज्योति सिंह ने खेसारी लाल को दिया जवाब, बोलीं- ‘मेरे पति को नचनिया कहा?’

First published on: Oct 28, 2025 06:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.