Sayali Kamble Pregnancy: ‘इंडियन आइडल 12’ फेम सिंगर सायली कांबले जल्द ही मां बनने वाली हैं. सिंगर ने अपने पति धवल के साथ बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए क्यूट फोटोज शेयर की हैं. सायली की ये फोटोज उनकी गोदभराई की हैं. 3 साल पहले दोनों एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. अब सायली ने पति धवल के साथ पोज करते हुए जो फोटोज शेयर की हैं इन फोटोज पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी सायली की ये प्रेग्नेंसी की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. सायली और धवल की क्यूट केमिस्ट्री भी इन फोटोज में दिखाई दे रही है.
मॉम टू बी सायली ने अपने बेबी शॉवर में मराठी लुक कैरी किया हुआ है. रेड और ग्रीन कॉम्बिनेशन की इस साड़ी में सायली बेहद प्यारी लग रही हैं. प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर झलक रहा है. सिंगर ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हम अपने नए खूबसूरत सफर पर निकल पड़े हैं. प्यारी सी खुशी से मिलने का बेसब्री से इंतजार है.’ ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ से फेमस हुईं सायली ने धवल से साल 2022 में शादी की थी.