Pakistani Actors Instagram Ban Remove: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पहले से ज्यादा खराब हो चुके हैं। अब इंडिया खुलकर पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा है। बार-बार आतंकी हमलों के बाद अब भारत ने कह दिया है कि पाकिस्तान की इन हरकतों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। बॉर्डर पर तो इस हमले के बाद तनाव देखने को मिला ही, साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी टेंशन बढ़ गई थी। इंडिया ने पहले सभी पाकिस्तानी एक्टर्स को बॉलीवुड इंडस्ट्री से बैन किया और फिर बाद में इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इंडिया में बैन लगा दिया गया। हालांकि, अब गुड न्यूज ये है कि कुछ पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम को इंडियन में अनब्लॉक कर दिए गया है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
मावरा हुसैन
‘सनम’ तेरी कसम’ फेम एक्ट्रेस को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद मावरा ने भारत के जवाब का विरोध किया था। उनका पोस्ट देखने के बाद उनकी फिल्म के को-स्टार हर्षवर्धन राणे ने उनके साथ कभी भी काम करने से इंकार कर दिया। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जंग भी देखने को मिली थी। हालांकि, अब मावरा हुसैन का इंस्टाग्रम अकाउंट भी वापस आ गया है। अब इंडिया में फिर से मावरा हुसैन का इंस्टाग्रम अकाउंट खुल रहा है।
युमना जैदी
‘तेरे बिन’ फेम एक्ट्रेस युमना जैदी का इंस्टाग्राम अकाउंट अब इंडिया में भी दिखाई दे रहा है। उनके अकाउंट से बैन को हटा दिया गया है। अब फैंस इसे देखकर बेहद खुश होंगे।
सबा कमर
इरफान खान के साथ फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आ चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सबा कमर का इंस्टाग्राम भी अब इंडियंस देख सकते हैं। हालांकि, उनके अकाउंट से अचानक बैन क्यों हटा? अभी तक उसे लेकर खुलासा नहीं हुआ है।
दानानीर मोबीन
‘पावरी गर्ल’ जिनका शो ‘मीम से मोहब्बत’ इंडिया में भी फेमस हुआ था, वो भी अब इंडियन फैंस के बीच वापसी कर चुकी हैं। उन पर भी मेहरबानी हो गई है और इंडिया में उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अनब्लॉक कर दिया गया है।
हिबा कादिर
पाकिस्तानी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिबा कादिर, जो हिबा बुखारी के नाम से भी फेमस हैं, अब वो भी इंडियन लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई दे रही हैं। उनके अकाउंट से भी इंडिया में पाबंधी हटा दी गई है।
दानिश तैमूर
दानिश तैमूर पाकिस्तान में काफी पॉपुलर हैं। वो एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग और होस्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं। अब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडिया में जो रोक लगाई गई थी, वो हट गई है।
यह भी पढ़ें: Maalik Trailer X Review: किस सीन ने सबसे ज्यादा किया फैंस को इम्प्रेस? छा गया राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार
अहद रजा मीर
सबसे ज्यादा खुशी तो फैंस को ये जानकर होगी कि अब अहद रजा मीर के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी इंडिया में बैन को हटाया जा चुका है। अहद रजा मीर का इंस्टाग्राम अकाउंट अब इंडिया में भी दिखाई देगा।










