Ikkis Actor Agastya Nanda: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. अपनी डेब्यू फिल्म से ही अगस्त्य नंदा छा गए हैं. सोशल मीडिया पर भी अगस्त्य नंदा की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. इस फिल्म में दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र भी नजर आ रहे हैं. जिसके बाद फिल्म और ज्यादा चर्चाओं में बन गई है. वहीं हाल ही में अगस्त्य नंदा ने एक इंटरव्यू में बच्चन और कपूर खानदान की लीगेसी को आगे बढ़ाने को लेकर बातें की. चलिए आपको भी बताते हैं इस दौरान अगस्त्य नंदा ने क्या कुछ कहा?
2 बड़ी फैमिली का चमकता सितारा
अगस्त्य नंदा बॉलीवुड की 2 बड़ी फैमिली से जुड़े हैं. उनकी मम्मी यानी श्वेता बच्चन, अमिताभ बच्चन की बेटी हैं. वहीं अगस्त्य के पापा निखिल नंदा, लेजेंडरी एक्टर राज कपूर के पोते हैं. ये ही वजह है कि अगस्त्य नंदा का नाम बच्चन और कपूर फैमिली से जुड़ा है. कुछ लोग जहां अगस्त्य को कपूर खानदान की नई पीढ़ी का उभरता सितारा बता रहे हैं तो कुछ लोग अगस्त्य से उम्मीद कर रहे हैं कि वो बच्चन परिवार की लीगेसी को आगे बढ़ाएंगे. अब इस पर अगस्त्य ने खुलकर बात की है.
यह भी पढ़ें: BO Collection: ‘धुरंधर’ ने 32वें दिन भी छापे करोड़ों नोट, जानें 5वें दिन ‘इक्कीस’ का कैसा हाल
क्या बोले अगस्त्य नंदा?
IMDb के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में अगस्त्य अपनी फिल्म ‘इक्कीस’ की टीम के साथ नजर आए. इंटरव्यू के दौरान जब अगस्त्य से बच्चन और कपूर खानदान की लीगेसी आगे बढ़ाने के दबाव के बारे में पूछा गया तो अगस्त्य ने कहा कि मैं इस पर कोई दबाव महसूस नहीं करता हूं, क्योंकि मुझे पता है कि ये मेरी जिम्मेदारी नहीं है. मेरा सरनेम नंदा है और क्योंकि मैं अपने पापा का बेटा हूं तो बस मैं ये ही सोचता हूं कि मेरे पापा को गर्व हो और ये ही मेरे लिए भारी जिम्मेदारी है. अगस्त्य ने आगे कहा, ‘मेरे परिवार में जो लोग एक्टर हैं मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं, लेकिन मैं कभी उनके जैसा नहीं बन सकता हूं. तो मैं इस बारे में सोचकर अपना टाइम वेस्ट नहीं करता हूं.’
यह भी पढ़ें: यूट्यूब से तगड़ी कमाई कर रही Archana Puran Singh, फिल्मों से भी बनाई दूरी
फिल्म की हो रही तारीफ
बता दें अगस्त्य नंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में ओटीटी की दुनिया से कदम रखा था. नेटफ्लिक्स पर आई ‘द आर्चीज’ में एक्टर नजर आए थे. इसके बाद एक्टर ने बड़े पर्दे पर ‘इक्कीस’ फिल्म से अपना डेब्यू किया है. वहीं हाल ही में अगस्त्य नंदा के नाना अमिताभ बच्चन ने उनके लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर कर उनकी फिल्म ‘इक्कीस’ की खूब तारीफ की थी. बता दें इस फिल्म से अगस्त्य के साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है.










