भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 को जीत लिया. 2 नवंबर का दिन इंडिया की टीम के लिए ऐतिहासिक रहा. ये वो पल था जब पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. रविवार की रात दिवाली की तरह रही. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 52 रनों के बड़े अंतर से साउथ अफ्रीका की टीम को हराया, जिसके बाद ये वर्ल्ड कप अपने नाम किया. पूरे देश में अब जश्न का माहौल है. ऐसे में अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर लोगों के साथ ही सेलेब्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और इंडियन टीम को बधाई दी है. इस कड़ी में अमिताभ बच्चन से अनुष्का शर्मा, सनी देओल, सुनील शेट्टी समेत कई सितारे हैं, जिन्होंने बधाई दी है.
जीत पर खुशी से गदगद हुए अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पोस्ट शेयर की. उन्होंने इंडिया की जीत पर सुबह पोस्ट रिएक्शन दिया. उन्होंने अपनी पोस्ट में इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की बधाई देते हुए लिखा, ‘जीत गये!!! इंडिया वुमन क्रिकेट…वर्ल्ड चैंपियन. इस गर्व के पल के लिए बहुत-बहुत बधाई.
यह भी पढ़ें: 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस, 4 फिल्मों से कमाए 1275 करोड़, जबकि एक फ्लॉप तो एक रही एवरेज
इमोशनल हुए सुनील शेट्टी
भारत के विश्व कप 2025 जीतने पर सुनील शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने महिला टीम की मेहनत और जीत को सलाम किया है. इसी खुशी के पल के मौके पर एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘पसीना, हौसला, हिम्मत और निश्चल दिल, इसी तरह इतिहास चमक उठा. हमारी ब्लू जर्सी वाली महिलाओं ने शोहरत का पीछा नहीं किया. उन्होंने इसे अपनाया है. हर छोटी बच्ची जिसके पास सपने हैं और हर भारतीय चिल्लाकर कह रहा है कि हम विश्व विजेता हैं.’
यह भी पढ़ें: ‘तुम कभी हीरोइन नहीं बन सकोगी’, पहली फिल्म की वजह से हीरोइन नहीं बन पाईं नीना गुप्ता, आज भी होता है पछतावा
कंगना रनौत बोलीं- ‘हम हैं विश्व चैंपियन’
इसके साथ ही कंगना रनौत ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘हम हैं विश्व चैंपियन! भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे विश्व कप 2025 जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! हमारी बेटियों ने दिखा दिया कि दृढ़ निश्चय और टीम स्पिरिट से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. जय हिन्द!!’
सनी देओल ने लगाए ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे
इसके साथ ही सनी देओल ने भारत की ऐतिहासिक विश्व कप 2025 की जीत पर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इंडिया का पोस्टर शेयर किया है. इसे साझा करने के साथ ही अभिनेता ने लिखा, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद! आज मेरी बहनों ने इतिहास रच दिया. भारत के लिए महिला क्रिकेट में पहला विश्व कप. क्या कमाल दिखाया. अजेय नारी पर गर्व है. आप सभी ने तिरंगे को ऊंचा किया है. ये जीत हर हिंदुस्तानी की है.’
विक्की कौशल ने इंडियन टीम को बताया ‘चैंपियन’
इसके अलावा इस लिस्ट में विक्की कौशल का भी नाम शामिल है. उन्होंने चैंपियन की फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘वर्ल्ड चैंपियन!!! हमारी नीली जर्सी वाली महिलाओं ने क्रिकेट का क्या ही शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने खेल पर पूरी तरह कब्जा कर लिया… बल्लेबाजी, गेंदबाजी और खासकर फील्डिंग में उन्हें अपना सब कुछ झोंकते हुए देखना.’ वहीं, इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा और करीना कपूर का नाम भी शामिल है. करीना के तो खुशी के आंसू छलक गए. इसके साथ ही अनुष्का ने सभी को चैंपियन बताया.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में शॉकिंग एविक्शन, प्रणित मोरे हुए घर से बेघर, होगी सीक्रेट रूम में एंट्री?
गौरतलब है कि आईसीसी महिला विश्व कप 2025 नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला गया था. ये मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की. इंडियन वुमन टीम ने टॉस हारने के बाद भी बल्लेबाजी के लिए उतरी और 298 रन बनाए. साउथ अफ्रीक की टीम इस आंकड़े को छू नहीं पाई. टीम 246 रनों में ही ऑल आउट हो गई.
यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली द एपिक’ की कमाई में आई गिरावट, ‘थामा’ ने फिर भरी हुंकार, जानिए रविवार का कलेक्शन










