---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Shahrukh Khan का हमशक्ल Ibrahim Qadri? जिन्हें Vogue में मिली जगह

Who is Ibrahim Qadri: शाहरुख को फैंस से भी खूब प्यार मिलता है। कुछ ही दिनों पहले शाहरुख के जैसा दिखने वाला एक शख्स चर्चा में आया था और उसने खूब लाइमलाइट चुराई थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 13, 2025 19:01
Ibrahim Qadri
Ibrahim Qadri. image credit- instagram

Who is Ibrahim Qadri: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेते हैं। शाहरुख को फैंस से भी खूब प्यार मिलता है। कुछ ही दिनों पहले शाहरुख के जैसा दिखने वाला एक शख्स चर्चा में आया था और उसने खूब लाइमलाइट चुराई थी। एसआरके के जैसा दिखने वाला ये शख्स कोई और नहीं बल्कि इब्राहिम कादरी हैं। अब इब्राहिम कादरी ने एक नया मुकाम हासिल किया है। आइए जानते हैं क्या?

इब्राहिम कादरी ने हासिल किया मुकाम

दरअसल, इब्राहिम कादरी इस वक्त चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि उन्हें वोग मैगजीन में जगह मिली है। ऐसा करना किसी भी सेलिब्रिटी हमशक्ल के लिए कोई छोटी बात नहीं है। इब्राहिम के फोटो ने वोग ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है। इब्राहिम को मिले इस सम्मान से वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इब्राहिम की ये जर्नी लोगों को प्रेरित कर रही है और फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

कौन हैं इब्राहिम कादरी?

इब्राहिम कादरी की बात करें तो वो एक पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। इब्राहिम, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के जैसे दिखाई देते हैं। इब्राहिम बिल्कुल किंग खान की कॉपी लगते हैं। सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर इब्राहिम के 2.2M फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर इब्राहिम सिर्फ शाहरुख खान को फॉलो करते हैं। इब्राहिम के वीडियोज पर अच्छे-खासे व्यूज भी आते हैं और फैंस में उनकी अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी है।

---विज्ञापन---

क्या करते थे कादरी?

इसके अलावा अगर इब्राहिम की बात करें तो इब्राहिम कादरी गुजरात के जूनागढ़ में पले-बडे़ हैं। अपना जीवन चलाने के लिए कादरी पहले दुकानों के साइनबोर्ड और दीवारों पर पेंटिंग किया करते थे। हालांकि, लोगों का कहना है कि वो शाहरुख खान के जैसे दिखते हैं। पहले कादरी ने उनकी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। साल 2017 में फिल्म ‘रईस’ आई थी और इसकी बाद ये धारणा भी बदल गई।

शाहरुख खान जैसा दिखने पर की मेहनत

इसके अलावा एक दिन कादरी राजकोट में एक आईपीएल मैच के दौरान उनके फैंस ने उन्हें शाहरुख समझकर घेर लिया। उस पल ने उनकी जिंदगी बदल दी और उन्होंने शाहरुख खान जैसा दिखने और अभिनय करने के लिए कड़ी मेहनत की। अपनी मेहनत के दम पर ही आज कादरी इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- बेटियों से दूर हैं Rubina Dilaik-Abhinav Shukla, कौन कर रहा बच्चों की परवरिश?

First published on: Aug 13, 2025 07:01 PM

संबंधित खबरें