Ibrahim Ali Khan Instagram Debut: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) आज सुबह से ही चर्चा में बने हुए हैं। इब्राहिम ने आज कुछ ऐसा किया है जिसके बाद फैंस खुशी से फुले नहीं समा रहे। आज एक्टर ने अपने सभी चाहने वालों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। कल उन्होंने पैपराजी के सामने एक हिंट दिया था कि कल यानी 30 अप्रैल को वो 11 बजे कुछ खास करेंगे। वहीं, जब आज सुबह घड़ी में 11 बजे तो इब्राहिम ने इंस्टाग्राम डेब्यू कर लिया। एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने सभी को चौंका दिया।
इब्राहिम ने मारी इंस्टाग्राम पर एंट्री
उनका पहला पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन उनके पहले पोस्ट से भी ज्यादा चर्चे उनके लव अफेयर के हो रहे हैं। बता दें, इब्राहिम का नाम लम्बे समय से एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) के साथ जोड़ा जा रहा है। खबरों के बाजार में ऐसी चर्चे हैं कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और एक-दूसरे के काफी करीब हैं। वहीं, अक्सर पैपराजी इस रूमर्ड कपल को डिनर डेट पर स्पॉट कर लेते हैं। फिर इनकी डेटिंग की चर्चा तेज हो जाती है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आते ही मिटाई रूमर्ड गर्लफ्रेंड से दूरी!
वहीं, अब ऐसा कहा जा रहा है कि इब्राहिम और पलक और भी करीब आ गए हैं। लेकिन ऐसा क्यों कहा जा रहा ये जान लेते हैं। दरअसल, इनकी नजदीकी का कयास सोशल मीडिया से लगाया जा रहा है। इस बात का कनेक्शन इब्राहिम अली खान के इंस्टाग्राम डेब्यू से है। हुआ ये कि कुछ ही घंटों पहले इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर एंट्री मारी है और इस शानदार एंट्री के साथ ही उन्होंने अपनी रूमर्ड लेडी लव को फॉलो भी कर लिया। इंस्टाग्राम पर आते ही इब्राहिम ने पलक को फॉलो करना शुरू कर दिया है और पलक भी इब्राहिम को फॉलो करती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: कभी थीं दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस, रेड में बाथरूम से निकले थे लाखों रुपये, अब हुआ पति का निधन
बेबो ने खुशी-खुशी किया सौतेले बेटे का स्वागत
बता दें, इब्राहिम इस वक्त सिर्फ 41 लोगों को फॉलो कर रहे हैं। वहीं, इनमें से एक उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी भी हैं। उनके अलावा इब्राहिम अपनी बहन सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सौतेली मां करीना कपूर (Kareena Kapoor) को भी फॉलो कर रहे हैं। बता दें, इब्राहिम की एंट्री से बेबो बेहद खुश हैं और वो लगातार इब्राहिम पर प्यार लुटा रही हैं। पहले तो इब्राहिम के पोस्ट पर एक्ट्रेस ने कमेंट कर उनका स्वागत किया और फिर ये भी जताया कि वो जल्द ही उनके साथ शूट करना चाहती हैं। अब इन दोनों का प्यार देखकर भी सब खुश नजर आ रहे हैं।