Huma Qureshi Rachit Singh: हुमा कुरैशी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनकी लेटेस्ट वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम 3’ नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भी हुमा की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है. इसी बीच अब एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह के साथ हिमेश रेशमिया का कॉन्सर्ट एन्जॉय करती दिखाई दीं. इस दौरान रचित हुमा को किस करते भी नजर आए. सोशल मीडिया पर हुमा और रचित की ये वीडियो काफी वायरल हो रही है. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर रचित कौन हैं?
हिमेश रेशमिया के कॉन्सर्ट में हुए रोमांटिक
रचित सिंह और हुमा कुरैशी का रिश्ता काफी समय से चर्चाओं में बना हुआ है. मुंबई में बीते दिन हुए हिमेश रेशमिया के कॉन्सर्ट में एक बार फिर दोनों को साथ देखा गया. इस दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते दिखाई दिए. रचित हुमा के गले में हाथ डालकर उन्हें किस भी करते दिखाई दिए. अब सोशल मीडिया दोनों का ये क्यूट वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सगाई की रूमर्स के बाद इस वीडियो के आने से तो लग रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि अभी तक हुमा और रचित ने इस पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.
यह भी पढ़ें: हुमा कुरैशी का रिश्ता कंफर्म? एक्ट्रेस की कमर में हाथ डाले रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने दिया पोज, दिखी क्लोज बॉन्डिंग
कौन हैं रचित सिंह?
रचित की बात करें तो रचित एक एक्टिंग कोच हैं. वो रणवीर सिंह, विक्की कौशल और आलिया भट्ट जैसे सितारों को एक्टिंग की कोचिंग दे चुके हैं. इसके साथ ही रचित को हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ में भी देखा गया था. इससे पहले रचित रवीना टंडन की वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में भी नजर आ चुके हैं. वहीं अब हुमा कुरैशी के साथ अक्सर रचित को पार्टियों में देखा जाता है.
यह भी पढ़ें: Huma Qureshi की मां ने कपिल शर्मा को क्यों दी धमकी? एक्ट्रेस के भाई साकिब सलीम भी रह गए दंग!
पहले भी दिख चुके हैं साथ
वहीं सोनाक्षी सिन्हा की शादी में भी हुमा कुरैशी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह के साथ ही पहुंची थीं. इसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की अफवाहें सामने आने लगी थीं. इसके बाद दोनों को कई बार बॉलीवुड पार्टीज में साथ देखा गया. इसी बीच पिछले महीने ये तक खबरें आईं कि हुमा और रचित ने एक-दूसरे से शादी कर ली है. हालांकि हुमा और रचित दोनों ने ही इन अफवाहों पर कोई सफाई नहीं दी. अब हिमेश रेशमिया के कॉन्सर्ट में दोनों को साथ देखकर लग रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया है.










