Hrithik Roshan Cameo in Tiger 3: आज 12 नवंबर, दिवाली (Diwali 2023) के खास मौके पर बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म ‘एक था टाइगर’ (Ek Tha Tiger) का तीसरा सीक्वल है। इस फिल्म में एक बार फिर लंबे समय बाद कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमान की जोड़ी देखने को मिलेगी, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। मनीष शर्मा (Manish Sharma) के निर्देशन में बनी इस फिल्म की खास बात ये भी है कि इसमें ‘डंकी’ (Dunki) स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का शानदार कैमियो नजर आने वाला है।
इसके अलावा फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का भी कैमियो है, जो सभी के लिए काफी सरप्राइजिंग है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि ये ‘टाइगर 3’ का है, जिसमें ऋतिक का कैमियो नजर आ रहा है। साथ ही यूजर्स का ये भी कहना है कि इस वीडियो में एक्टर की अपकमिंग फिल्म का हिंट भी मिल रहा है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर बाकी यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
https://twitter.com/mamatazursaikat/status/1723427587777827120
Tiger 3 में शाहरुख-ऋतिक का कैमियो
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में जहां शाहरुख एक बार फिर अपने ‘पठान’ के किरदार में नजर आने वाले हैं तो, वहीं ऋतिक (Hrithik Roshan Cameo in Tiger 3) भी ‘कबीर’ के किरदार में कैमियो देते नजर आने वाले हैं। साथ ही ये दावा किया जा रहा है इस फिल्म के जरिए ऋतिक की ‘वॉर 2’ का हिंट मिल रहा है। बहरहाल, वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है, लेकिन ये वीडियो ‘टाइगर 3’ का है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है और फिल्म में ऋतिक का क्या किरदार है ये राज फिल्म की रिलीज के साथ ही खुलेगा।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: तीसरे हफ्ते में Leo पर भारी पड़ी 12th Fail, क्या Tiger 3 के आगे टिक पाएंगी दोनों फिल्में?
2 days to go for #Tiger3. Releasing on this Sunday, 12th November in Hindi, Tamil & Telugu.
Book your tickets now: https://t.co/LmS3B9HVeu | https://t.co/1PdO1Ap0KC#KatrinaKaif | @emraanhashmi | #ManeeshSharma | @yrf | #YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/D4Hw9pFDB2
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 10, 2023
Tiger 3 को लेकर फैंस हो रहे एक्साइटेड
बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म में इमरान विलेन के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन शाहरुख और ऋतिक के कैमियो से फैंस ज्यादा एक्साइटेड हैं। इतना ही नहीं, X (ट्विटर) पर #Tiger3, #War2, #Cameo, #ShahRukhKhan, #SalmanKhan और #Pathaan जैसे कीवर्ड्स भी ट्रेंड कर रहे हैं।