---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hrithik Roshan से उम्र में कितनी छोटी हैं सबा आजाद? 3 साल से चर्चा में है कपल की लव स्टोरी

War 2 actor Hrithik Roshan Saba Azad Love Story: बॉलीवुड में ग्रीक गॉड के नाम से जाने जाने वाले ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चे में हैं। ऋतिक -सबा आजाद अक्सर साथ दिखाई देते हैं। दोनों 2022 से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की उम्र में 11 साल का अंतर है । शुरू में कुछ लोगों ने इनके रिश्ते को काफी ट्रोल भी किया था फिर भी उन्होंने अपने रिश्ते को 3 साल से आसानी से बनाए रखा है। दोनों अक्सर दिखाई देते रहे हैं फिर चाहे वो एयरपोर्ट हो या कोई पार्टी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Aug 12, 2025 12:00
Hrithik - Saba Age Gap
Image Credit: Instagram

War 2 Actor Hrithik Roshan Saba Azad Love Story: ऋतिक रोशन अपनी कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली फिल्म वॉर 2 को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा उनके पर्सनल लाइफ ने भी सबका ध्यान बटोर रखा है। 50 साल के ऋतिक 39 साल की एक्ट्रेस – सिंगर सबा आजाद के साथ 2022 से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की उम्र में 11 साल का अंतर है, जिसमें ऋतिक उनसे बड़े हैं। दोनों 3 साल से एक दूसरे के साथ हैं और अक्सर क्वॉलिटी टाइम बिताते नजर आते हैं। सबा का बांड ऋतिक की फैमिली के साथ भी काफी अच्छा दिखाई देता है। खबरों के मुताबिक ऋतिक को सबा का एक रैपर के साथ काम करता हुआ एक वीडियो पसंद आया और उन्होंने उसे शेयर किया और वहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई।

पहली बार कब आए साथ नजर

रिपब्लिक की खबर के मुताबिक, ऋतिक और सबा मई 2022 में करण जौहर के 50 वें बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान पहली बार पब्लिक ऍपेरेन्स में एक साथ नजर आए थे। इसके बाद दोनों फिल्म प्रीमियर और फॅमिली वेकेशन्स में साथ नजर आने लगें जिसके बाद उनका रिश्ता सुर्खियों में बन गया। शुरू में ट्रोल हुए जाने पर भी दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और अक्टूबर 2024 में अपनी तीसरी एनिवर्सरी मनाई। इस सेलिब्रेशन से उन्होंने ये साबित कर दिया की वो दोनों एक दूसरे के लिए काफी सीरियस है और उन्हें अपने बीच के 11 साल के उम्र के फासले से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

ये भी पढ़ेंस्कूल में हकलाने से हुए बुली, फिर जीती जानलेवा बीमारी से जंग…आज हैं 3000 करोड़ के मालिक

---विज्ञापन---

ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म

ऋतिक अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 को लेकर भी चर्चा में बनें हुए हैं। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने लगभग 2.24 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। उनके साथ कियारा अडवाणी और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी इस फिल्म में नजर आएंगे। ऋतिक अपनी फिटनेस से हर बार फैंस को झटका दे जाते हैं अब इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 से उनका एक BTS वीडियो सामने आया है जिसमे ऋतिक स्विमिंग पूल में फिल्म की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं जिसमे उनकी टोन्ड बॉडी और एब्स ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। अब आप इस स्पाई यूनिवर्स एक्शन फिल्म को देखने के लिए कितने एक्ससिटेड हैं। क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो पाएगी ?

ये भी पढ़ेंHrithik Roshan की War 2 के गाने पर थिरके पापा राकेश रोशन, वायरल वीडियो पर क्या बोले फैंस?

First published on: Aug 12, 2025 12:00 PM

संबंधित खबरें