---विज्ञापन---

मां-बेटे की ‘हनीमून’ जर्नी पर बेस्ड है Netflix की ये मूवी, डेढ़ घंटे की कहानी जिंदगी बदल देगी

Netflix Movie: वैलेंटाइन डे के मौके पर बॉलीवुड की पुरानी रोमांटिक फिल्मों को फिर से रिलीज किया जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ नई फिल्मों और सीरीज को रिलीज किया गया है। आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जो आपकी सोच बदलकर रख देगी।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Feb 13, 2025 14:42
Share :
honeymoon crasher movie watch on netflix valentine day 2025

Honeymoon Crasher Netflix Movie: ‘हनीमून’ का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में किसी न्यूली वेड कपल की तस्वीर आ जाती है। शादी के बाद हनीमून पर जाना नॉर्मल हो चुका है। अगर हम आपसे कहें कि एक लड़का अपनी मां के साथ हनीमून पर गया है तो आपको काफी ज्यादा अजीब लगेगा। हो सकता है कि दिमाग में उल्टे-सीधे ख्याल भी आएं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें एक लड़का अपनी मां के साथ हनीमून पर जाता है। इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है जो आपकी सोच को बदलकर रख देगी।

नेटफ्लिक्स पर कब हुई रिलीज?

यहां हम जिस फिल्म के बारे में आपको बता रहे हैं, नेटफ्लिक्स पर मौजूद उस फिल्म का नाम ‘हनीमून क्रैशर’ है। इस फिल्म का नाम सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन इसकी कहानी आखिरी में आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान छोड़ देगी। 1 घंटे 35 मिनट की इस फिल्म को वैलेंटाइन वीक के मौके पर 12 फरवरी, 2025 को रिलीज किया गया है। अगर आप किसी अच्छी फिल्म की तलाश में हैं तो इसे जरूर देखें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Valentine Day OTT Release: रिलीज हो रहीं ये 5 फिल्में-सीरीज, नेटफ्लिक्स-हॉटस्टार पर प्यार की बारिश!

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म ‘हनीमून क्रैशर’ की कहानी एक यंग लड़के जूलियन फ्रिसन (लूकस) की है, जिसकी शादी होने वाली है। उसकी मंगेतर मार्गोट बैंसिलहोन (एलोदी) शादी वाले दिन ही उसे छोड़कर अपने एक्स बॉयफ्रेंड के पास चली जाती है। इससे लूकस काफी दुखी हो जाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लूकस अपने पेरेंट्स को बताता है कि वह पहले से हनीमून पैकेज ले चुका है। होटल का स्टाफ उसे रिफंड देने के लिए तैयार नहीं है। उसी वक्त लूकस की लाइफ में उसकी मां की मां मिशेल लारोक (लिली) की एंट्री होती है। लिली अपने बेटे लूकस के साथ हनीमून पर चलने के लिए तैयार हो जाती है। इसके बाद कहानी कॉमेडी में बदल जाती है। कुछ-कुछ जगहों पर कहानी थोड़ी इमोशनल टच भी लेती है। फिल्म का नाम भले ही अजीब हो लेकिन कहानी बिल्कुल भी अजीब नहीं है।

किन-किन भाषाओं में हुई रिलीज?

आपको बता दें कि फिल्म ‘हनीमून क्रैशर’ को आप इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में देख सकते हैं। इसके अलावा फिल्म को अन्य 19 भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस फिल्म को फ्रेंच फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर निकोलस कुचे ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म में मिशेल लैरॉकी, जूलियन फ्रीजन और रॉसी दे पाल्मा जैसे स्टार्स नजर आए हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 13, 2025 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें