---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

8 IMDb रेटिंग वाली अंडररेटेड फिल्म, जिसमें दिखी समाज की सच्चाई; फिर भी ऑस्कर में नहीं बना पाई जगह

बॉलीवुड की एक फिल्म ऐसी है जिसे IMDb पर टॉप रेटिंग मिली हुई है. वहीं हाल ही में फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई. नेटफ्लिक्स की इस ट्रेंडिंग फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है. चलिए फिल्म के बारे में जानते हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 23, 2026 12:30
homebound out from Oscars 2026
ऑस्कर की रेस से बाहर हुई फिल्म

Netflix Trending Movie: फिल्म इंडस्ट्री की कई ऐसी अंडररेटेड फिल्में होती हैं जो अपनी कहानी से ऑडियंस के दिलों में जगह बना लेती हैं. आज हम एक ऐसी ही फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसकी IMDb रेटिंग 8 है और इसमें समाज की सच्चाई को बेहद खूबसूरत ढंग से दिखाया है. नेटफ्लिक्स पर आते ही ये फिल्म कई सालों तक पहले नंबर पर ट्रेंड करने लगी थी. वहीं हाल ही में फिल्म को ऑस्कर में इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया था. हालांकि फिल्म आखिरी नॉमिनेशन में अपनी जगह नहीं बना पाई और ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी 2 दोस्तों पर बेस्ड है, जो अपना सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. वहीं पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देखने वाले इन दोस्तों को कई चुनौतियों से गुजरना पड़ता है. जहां एक को धार्मिक पहचान के लिए समाज में हो रहे भेदभाव को झेलना पड़ता है तो वहीं दूसरे को अपनी जाति के लिए समाज की कड़वी बातें सुननी पड़ती है. इसी बीच दोनों की लाइफ में सुधा भारती की एंट्री होती है जो उन्हें मुश्किल हालातों में भी हिम्मत ना हारने की सलाह देती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर 2’ के रिलीज होते ही सनी देओल के फैंस को मिला झटका! फर्स्ट डे फर्स्ट शो कई जगह हुए कैंसिल

इमोशनल एंगल

फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वैसे-वैसे दोनों दोस्तों की कहानी और भावुक हो जाती है. इसी बीच कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दोनों दोस्त घर से दूर जाकर बाहर नौकरी करने लगते हैं और इसी बीच लॉकडाउन लग जाता है. घर वापस जाने की मशक्कत करते हुए दोनों की लाइफ और ज्यादा मुश्किल हो जाती है. क्लाइमैक्स देखकर आपकी आंखों से भी आंसू छलक पड़ेंगे. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Oscars 2026 में 2 घंटे 17 मिनट की फिल्म ने रचा इतिहास, 16 नॉमिनेशंस पाकर तोड़ा ‘टाइटैनिक’ का रिकॉर्ड

फिल्म में कौन-कौन

‘होमबाउंड’ की कास्ट की बात करें तो इसमें जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा ने लीड रोल निभाया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म की स्टारकास्ट की काफी तारीफ हो रही है. नीरज घायवान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था और हर किसी ने फिल्म की खूब तारीफ भी की थी.

First published on: Jan 23, 2026 12:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.