TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Hiroo Johar की अब कैसी है हालत? Karan Johar की मां का हेल्थ अपडेट

Hiroo Johar Health Update: मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर की मां हीरू जौहर को हाल ही में अस्पताल में एडमिट कराया गया था। हालांकि अब वो अस्पताल से घर आ गई हैं। आइए जानते हैं कि अब हीरू की हालत कैसी है?

Hiroo Johar
Hiroo Johar Health Update: मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर की मां हीरू जौहर को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वो अस्पताल में एडमिट हैं। गौरतलब है कि वो बीते कई सालों से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। इसलिए अब जैसे ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो फैंस परेशान हो गए। जैसे ही हीरू को लेकर ये खबरें सामने आईं, तो हर कोई उनको लेकर टेंशन में आ गया और सभी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करने लगे। इस बीच अब हीरू का हेल्थ अपडेट आया है। आइए जानते हैं कि अब करण की मां की तबीयत कैसी है?

अब कैसी हैं हीरू जौहर?

हाल ही में सामने आई जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि हीरू जौहर अस्पताल से घर आ गई हैं। जी हां, हीरू को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है। हालांकि वो अभी भी रिकवर कर रही हैं। बता दें कि साल 2021 में हीरू की दो बड़ी सर्जरी हुई थी, जिसमें एक स्पाइनल फ्यूजन और एक घुटना रिप्लेसमेंट की थी। बढ़ती उम्र के साथ हर किसी को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

हर सिचुएशन का सामना करती हैं हीरू- करण

वहीं, अब हीरू पहले से ठीक हैं और उम्मीद है कि वो जल्दी ही वो पूरी तरह से ठीक भी हो जाएंगी। वहीं, अगर करण की बात करें तो उन्होंने इस पर तो कई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन अपनी मां की सर्जरी पर वो अक्सर बात करते नजर आए हैं। जी हां, उन्होंने हमेशा बताया है कि उनकी मां बहुत स्ट्रांग है और वो खराब तबीयत में कभी हार नहीं मानती और हर समस्या को मात देती हैं।

मनीष मल्होत्रा पहुंचे थे हाल लेने

बता दें कि जैसे ही हीरू की खराब तबीयत की खबरें आईं, तो फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी उनका हाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया, जिसको लेकर दावा किया गया कि मनीष अपने दोस्त करण की मां का हाल-चाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। यह भी पढ़ें- AP Dhillon की ‘क्रश’ कौन? सिंगर ने मुंबई कॉन्सर्ट में किया रिवील, हसीना के साथ वीडियो भी वायरल


Topics:

---विज्ञापन---