---विज्ञापन---

Hina Khan का कैंसर ने क्या कर दिया हाल? एक हाथ में यूरिन बैग और एक में दिखा…

Hina Khan: हिना खान की हॉस्पिटल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। एक्ट्रेस का जानलेवा बीमारी ने क्या हाल किया है, वो देखकर फैंस के भी आंसू छलक आएंगे।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 5, 2024 14:41
Share :
Hina Khan
Hina Khan

Hina Khan: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान का ब्रेस्ट कैंसर ने क्या हाल हो गया है वो देखकर फैंस की भी आंखों से आंसू आ जाएंगे। इस जानलेवा बीमारी से जंग लड़ रहीं हिना खान को हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस में देखा गया था। वो एपिसोड देखकर ही फैंस भावुक हो गए थे। वहीं, अब एक्ट्रेस को लेकर जो अपडेट आया है वो किसी का भी दिल दहला देगा। हिना खान की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं और वो काफी भयानक हैं। हिना खान की इन तस्वीरों ने फैंस को बड़ा झटका दिया है।

अस्पताल से सामने आईं हिना खान की तस्वीरें

हिना खान ने अब खुद अपने सोशल मीडिया पर अपना हाल बताया है। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपने 2 लेटेस्ट तस्वीरें जारी की हैं। ये तस्वीरें सीधे हॉस्पिटल से आई हैं। हॉस्पिटल के कॉरिडोर में हिना खान जिस हालत में दिख रही हैं उसे देखकर फैंस की चिंता काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस नाजुक हालत में हिना खान को देखकर फैंस का भी दिल बैठ गया है। एक्ट्रेस जैसे चल रही हैं वो देख आपकी आंखें खुली रह जाएंगी।

---विज्ञापन---

अपना पेशाब और खून थामे चलती दिखीं हिना

हॉस्पिटल की यूनिफार्म में कैंसर के कारण गए बालों को छुपाने के लिए, सिर पर कपड़ा बांधे हिना खान अपने हाथों में अपना पेशाब और खून थामे चलती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के एक हाथ में उनका यूरिन बैग है और दूसरे हाथ उनका ब्लड कप दिखाई दे रहा है। ट्रीटमेंट के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी ये तस्वीरें शेयर की हैं। इन्हें देखकर फैंस की भी हिम्मत टूट गई है, लेकिन एक्ट्रेस अभी भी हौसला रखे हुए हैं। अपने हाथों में अपना खून और यूरिन थामे हिना खान अभी भी पॉजिटिविटी दिखा रही हैं।

यह भी पढ़ें: शुद्धिकरण की रस्म ने ली एक्ट्रेस की जान, मेंढक के जहर ने उतारा मौत के घाट

---विज्ञापन---

हीलिंग की तरफ बढ़ रहीं हिना खान

इस पोस्ट को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा है, ‘हीलिंग की इन गलियारों से होकर ब्राइट साइड की ओर बढ़ते हुए.. एक-एक कदम.. ग्रैटिट्यूड ग्रैटिट्यूड और सिर्फ ग्रैटिट्यूड। दुआ।’ हिना खान ने अब इस कैप्शन से फैंस को बताया है कि वो ठीक होने की तरफ अपना कदम बढ़ा रही हैं। एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर फिर भी फैंस की चिंता का कारण बना हुआ है। अब हर कोई हिना खान की रिकवरी की दुआ मांग रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 05, 2024 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें