---विज्ञापन---

‘बिग बॉस’ फेम को ‘खतरों के खिलाड़ी’ से हुआ प्यार, धर्म आया आड़े हुआ ब्रेकअप, बर्थडे से 2 दिन पहले पिता गए जेल

Himanshi Khurana Birthday: आज पंजाब की ऐश्वर्या राय यानी हिमांशी खुराना का जन्मदिन है। इस खास मौके पर हम उनकी लाइफ के बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 27, 2024 07:40
Share :
Himanshi Khurana

Himanshi Khurana Birthday: एक ऐसी हसीना जिसने अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीता और एक्टिंग से भी कोहराम मचाया। इसके अलावा बिग बॉस के घर में भी जलवा दिखाया। हम बात कर रहे हैं मोस्ट ब्यूटिफुल एक्ट्रेस और पंजाब की ऐश्वर्या राय कहलाने वाली हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की। एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उनकी पर्सनल लाइफ तो लाइमलाइट का हिस्सा रही हैं। अब देख लीजिए जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले उनके पिता कुलदीप खुराना (Kuldeep Khurana) को जेल हो गई है। दरअसल उन पर तहसीलदार संग मारपीट करने और गाली-गलौज करने का आरोप लगा है। चलिए बर्थडे के इस खास मौके पर जान लेते हैं एक्ट्रेस की लाइफ के वो राज जो कम ही लोग जानते हैं।

17 की उम्र में जीता मिस लुधियाना कांटेस्ट

पंजाब की ऐश्वर्या राय यानी हिमांशी खुराना का जन्म 27 नवंबर साल 2000 को पंजाब में हुआ था। वो पढ़ने में भी काफी होशियार थीं और उन्होंने मेडिकल साइंस से 12 वीं कक्षा तक बीसीएम स्कूल, लुधियाना से पढ़ाई की। हिमांशी ने 17 साल की उम्र में मिस लुधियाना कांटेस्ट जीता और फिर एक्टिंग की दुनिया में आ गईं। सबसे पहले उनकी खूबसूरती को देखते हुए उन्हें मैक का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। इसके बाद मेकमाईट्रिप, आयु, पेप्सी, नेस्ले, गीतांजलि ज्वेलर्स, बिग बाजार, किंगफिशर, केल्विन क्लेन के लिए उन्होंने काम किया।

---विज्ञापन---

इस फिल्म से किया डेब्यू

हिमांशी खुराना ने पंजाबी फिल्म जोड़ी-बिग डे पार्टी से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने काफी म्यूजिक वीडियो में देखा गया जैसे हार्डी संधू, जस्सी गिल व सिप्पी गिल के साथ। इसके अलावा वो बिग बॉस सीजन 13 का भी हिस्सा रहीं। और वहीं से शुरू हुई उनकी लव स्टोरी। जान लें कि लास्ट खतरों के खिलाड़ी में असीम रियाज बतौर कंटेस्टेंट आए थे, लेकिन अपने व्यवहार की वजह से वो बीच शो से बाहर हो गए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे कौन? इन 2 कंटेस्टेंट पर लटकी इविक्शन की तलवार!

असीम रियाज के प्यार में पागल थीं हिमांशी

एक्ट्रेस के प्यार के किस्से भी गॉसिप के गलियारों में छाए रहे। उन्हें बिग बॉस के घर में ही प्यार हो गया था, और दोनों का इश्क परवान भी चढ़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों शादी करने वाले थे, दोनों को अक्सर साथ में ही देखा जाता था। रिपोर्ट्स के अनुसार जिस वक्त हिमांशी असीम को डेट कर रही थी उनकी सगाई हो चुकी थी। अपने प्यार के लिए उन्होंने सगाई तोड़ दी।

धर्म आया प्यार के आड़े

हिमांशी और असीम रियाज का इश्क धर्म की कुर्बानी चढ़ गया। जी हां, दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। हिमांशी के घरवालों और फैंस को उनका और असीम का रिश्ता पसंद नहीं आया। असिम मुस्लिम हैं तो हिमांशी पंजाबी ऐसे में धर्म अलग होने की वजह से वो ट्रोल हुईं। फिर क्या था दोनों का प्यार धर्म की ऐसी बलि चढ़ा की उनकी राहें अलग हो गईं।

यह भी पढ़ें: शॉकिंग! Bigg Boss 18 में छाती पीट-पीटकर रोने लगीं Shrutika Arjun, घरवालों को लगा शॉक!

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 27, 2024 07:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें