---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘हम एक-एक दिन…’, Hema Malini ने Dharmendra की तबीयत पर क्या कहा?

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर धर्मेंद्र के लिए हर कोई दुआ कर रहा है. सभी अभिनेता को जल्दी ठीक होता देखना चाहते हैं. इस बीच अब हीमैन की हेल्थ पर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 17, 2025 19:12
Hema Malini, Dharmendra
Hema Malini, Dharmendra. image credit- social media

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर धर्मेंद्र का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है. अभिनेता अपनी परिवार के साथ हैं और रिकवर कर रहे हैं. इस बीच अब खुद धर्मेंद्र की वाइफ और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने हीमैन का हेल्छ अपडेट शेयर किया है. आइए जानते हैं कि अब धर्मेंद्र की हालत कैसी है और वो पहले से कितना बेहतर हो गए हैं?

सूत्र ने दिया लेटेस्ट अपडेट

दरअसल, देओल फैमिली के एक करीबी सूत्र ने सुभाष के झा को बताया कि अगर भगवान ने चाहा, तो हम अगले महीने दो जन्मदिन मनाएंगे. एक धरमजी का और ईशा का. धरमजी 8 दिसंबर को 90 साल के हो जाएंगे जबकि उनकी बेटी ईशा जो 2 नवंबर को 44 साल की हो गई हैं. ईशा ने अपने पिता के ठीक होने तक अपना जन्मदिन फंक्शन पोस्टपोन कर दिया था.

---विज्ञापन---

क्या बोलीं हेमा मालिनी?

    धर्मेंद्र की हेल्थ पर अपडेट देते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि अभी तक वह ठीक हैं. हम एक-एक दिन के हिसाब से चल रहे हैं. गौरतलब है कि धर्मेंद्र उम्र संबंधी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. अब एक्टर घर आ गए हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. देओल परिवार एक-एक दिन के हिसाब से चल रहा है. हीमैन का हेल्थ अपडेट जानने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है.

    रिकवर कर रहे हैं हीमैन

    गौरतलब है कि धर्मेंद्र की खराब हालत की जानकारी मिलने के बाद फैंस परेशान हो गए थे. हीमैन के जल्दी ठीक होने के लिए लोगों ने दुआएं मांगी और पूजा-पाठ भी किया. बता दें कि जब धर्मेंद्र अस्पताल में एडमिट हुए थे, तो उसके बाद अभिनेता के निधन की झूठी खबरें उड़ गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक हलचल बढ़ गई थी. इसके बाद खुद हेमा मालिनी और ईशा देओल ने एक पोस्ट के जरिए इन खबरों को खारिज किया था और बताया कि धर्मेंद्र ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं.

    ---विज्ञापन---

    यह भी पढ़ें- हॉरर फिल्मों के हैं शौकीन, तो देखें ये फिल्म, डरावनें सीन और खौफनाक आवाजें उड़ाएगी होश

    First published on: Nov 17, 2025 07:12 PM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.