फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली प्रोफाइलिक फिल्ममेकर के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, पद्मावत, देवदार जैसी कई बड़ी फिल्में दीं। अब भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘हीरामंडी‘ (Heeramandi) है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। तवायफों की शान-ओ-शोकत को दिखाती ‘हीरामंडी’ से पहले भी संजय लीला भंसाली तवायफों की जिंदगी को फिल्मी पर्दे पर दिखा चुके हैं। आइए उन फिल्मों पर डालते हैं एक नजर।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
देवदास (2002)
साल 2002 में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘देवदास’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थीं। वैसे तो ‘देवदास’ की कहानी पारो और देव के प्रेम पर बेस्ड थी लेकिन देवदार के प्रति तवायफ चंद्रमुखी की कहानी को भी फिल्म में बखूबी पेश किया था। चंद्रमुखी के रोल में माधुरी दीक्षित दिखी थीं।
बाजीराव मस्तानी (2015)
पेशवा बाजीराव और मस्तानी की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म बाजीराव मस्तानी साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था, जिसमें रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्य किरदार में नजर आई थीं। दीपिका ने फिल्म में मस्तानी का रोल प्ले किया था, जो एक तवायफ थीं।
गंगूबाई काठियावाड़ी (2022)
संजय लीला भंसाली ने एक बार फिर तवायफों की रियल लाइफ को फिल्मी पर्दे पर बखूबी उतारा। उन्होंने साल 2022 में गंगूबाई काठियावाड़ी की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाई, जिसमें आलिया भट्ट ने वेश्या गंगूबाई का रोल निभाया था। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा।
यह भी पढ़ें : ‘शो में अकेला 9 लोगों के खिलाफ खड़ा था मैं’, जानें सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कंपेयर करने पर क्या बोले अभिषेक?