---विज्ञापन---

‘शो में अकेला 9 लोगों के खिलाफ खड़ा था मैं’, जानें सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कंपेयर करने पर क्या बोले अभिषेक?

Abhishek Kumar on Compering with Sidharth Shukla: बिग बॉस 17 के रनर-अप अभिषेक कुमार ने सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात की। साथ ही उनके साथ हो रही कंपेयरिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 1, 2024 15:28
Share :
Abhishek Kumar
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ तुलना करने पर अभिषेक कुमार ने तोड़ी चुप्पी। फोटो साभार- इंस्टाग्राम

Abhishek Kumar on Compering with Sidharth Shukla: टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) की हैप्पी एडिंग हो चुकी है। शो की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने अपने नाम कर ली जबकि अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) फर्स्ट रनर-अप रहे। बता दें कि शो के दौरान अभिषेक की जर्नी काफी चर्चा में रही। कभी उन्हें चिल्लाते हुए देखा गया तो कभी खूब रोते हुए। उनके इसी बिहेवियर को देखते हुए सोशल मीडिया पर कई बार उनकी तुलना बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ की गई, जिसपर ‘उडारियां’ एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

मैंने किसी को कॉपी नहीं किया

बिग बॉस 17 के रनर-अप अभिषेक कुमार ने टेली चक्कर के साथ हुई बातचीत में अपनी जर्नी पर बात की और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उन्हें कंपेयर करने पर सफाई दी। एक्टर ने कहा कि वह सिद्धार्थ शुक्ला को काफी पसंद करते थे और वह उनके साथ काम भी कर चुके हैं लेकिन उन्होंने शो के दौरान किसी को कॉपी नहीं किया है।

---विज्ञापन---

अभिषेक ने आगे कहा, ‘मैंने बिग बॉस 13 का पूरा सीजन तो नहीं देखा लेकिन कुछ वायरल क्लिप्स देखी थीं, जिससे पता चला कि यार क्या फाड़ बंदा है। ‘राती देंगड़-देंगड़’ गाने में मैंने उनके साथ काम किया था। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो मैं उनके पीछे ही खड़ा हूं। हम दोनों की साथ में फोटो भी है। आज लोग मुझे उनके साथ कंपेयर कर रहे हैं तो मैं खुद को बहुत ब्लैस मान रहा हूं।’

कंपेयर करने पर कही ये बात

बिग बॉस 17 के रनर-अप ने आगे कहा, ‘मैं ऐसा ही हूं ये मैं हमेशा बोलते आया हूं। मेरे पापा भी ओवरएक्सप्रेसिव हो जाते हैं। शो के दौरान मैं अकेला 9 लोगों के खिलाफ खड़ा था। मैं तब भी नहीं डरा और सोचता था कि तुम लोग आओ मैं कुछ ऐसा कर दूंगा कि तुम लोग सोचोगे कि क्या बंदा है यार। मुझे तो बाहर आकर पता चला कि लोग मुझे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कंपेयर कर रहे हैं। मुझे सुनकर अच्छा लगा लेकिन मैंने उन्हें कॉपी नहीं किया है।’

गौरतलब है कि बिग बॉस 17 के पूरे सीजन में अभिषेक कुमार की जर्नी काफी चर्चा में रही। विलेन से हीरो बनने का टैग खुद बिग बॉस ने उन्हें दिया। ऐसा तब देखने को मिला जब पोकिंग करने के बाद अभिषेक ने समर्थ जुरेल को थप्पड़ मार दिया। इस सीन के बाद अभिषेक हीरो बन गए थे।

यह भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी अंकिता लोखंडे, जानें मनोरंजन जगत की ताजा खबरें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 01, 2024 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें