---विज्ञापन---

Hazel Keech ने विदेशी संस्थान को दान किए अपने बाल, बोलीं- पति Yuvraj Singh ने बताया था…

Hazel Keech Donates Hair: हाल में एक्ट्रेस और क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी हेजल कीच ने अपने बालों को डोनेट किए हैं, जिसके पीछे उन्होंने पति को वजह बताया है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 15, 2023 14:10
Share :
Hazel Keech Donates Hair
Hazel Keech Donates Hair

Hazel Keech Donates Hair: हाल में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सलमान खान (Salman Khan) की हिट फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) इन दिनों अपने मदरहुड को काफी एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने कैंसर पीड़ितों को अपने बाल दान कर दिए हैं, जिसके बारे में जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने एक पोस्ट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने इसके पीछे की वजह पति युवराज को बताया है।

एक्ट्रेस से अपने पोस्ट में कुछ फोटो और वीडियो शेयर की हैं, जिनमें हेजल के हाथ में उनके कटे हुए बाल नजर आ रहे हैं और साथ ही एक्ट्रेस अपने शॉर्ट हेयर प्लॉट कर रही हैं। वहीं जो वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर की हैं उसमें एक्ट्रेस अपने बाद कटाती नजर आ रही हैं। अपने इन फोटो-वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जब नॉन-वेज ने बंद करवा दी थी Ajay Devgan और Sanjay Dutt की फिल्म, पढ़ें हैरान कर देने वाला किस्सा

Hazel Keech ने कैंसर पीड़ितों को दान किए बाल

हेजल कीच (Hazel Keech Donates Hair) ने अपने बाल दान करने की जानकारी देते हुए जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है कि ‘मैंने हमेशा देखा है कि नई माताएं अपने बाल छोटे कराती हैं और मुझे कभी समझ नहीं आया कि क्यों? मुझे बाद में प्रसवोत्तर बालों के झड़ने के बारे में पता चला। इसके बाद मैंने फैसला किया कि जब मैं भी दोबारा अपने बाल छोटे करूंगी तो मैं कैंसर का इलाज करा रहे लोगों के लिए विग बनाने के लिए अपने बाल दान करूंगी’।

---विज्ञापन---

Yuvraj Singh ने किया इंस्पायर!

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे बताया कि ‘मेरे पति (Yuvraj Singh) ने बताया कि कीमोथेरेपी लेने के दौरान उनके सारे बाल, पलकें और भौहें झड़ते हुए देखना कैसा लगता है और ये वास्तव में आपके आत्मसम्मान को कैसे प्रभावित करता है’। हेजल ने आगे लिखा कि ‘मैं इस समय ब्रिटेन में हूं और मुझे द लिटिल प्रिंसेस ट्रस्ट मिला है जो बाल दान लेता है और कीमोथेरेपी के चलते बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे बच्चों के लिए उन्हें विग में बदल देता है’।

फैंस के साथ इसलिए साझा करना चाहती थी ये बात

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ‘मैं इस दान को आपके साथ साझा करना चाहती थी, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि जब मैंने पहली बार अपने बाल छोटे कराए थे तो ऐसी चीजें की गई थीं। कल्पना करें कि सैलून में हम जो लंबा, सुंदर बाल देखते हैं उनका इस्तेमाल असल में किसी के जीवन को थोड़ा बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है। मेरे बालों का दान स्वीकार करने के लिए @officiallittleprincesstrust को धन्यवाद’।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Oct 15, 2023 02:05 PM
संबंधित खबरें