Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे और एक्ट्रेस सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला, लेकिन अब सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जबरदस्त ट्रोलिंग हो रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि फिल्म को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, तो आइए जानते हैं…
एक्स पर सामने आया पोस्ट
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस फिल्म में यूजर ने फिल्म का एक सीन, जिसमें हर्षवर्धन राणे के हाथ में चोट लगी होती है, उसका फोटो शेयर किया है. इस तस्वीर में भले ही हर्षवर्धन राणे को चोट लगी है और खून बह रहा है, लेकिन राण की बाजू पर शर्ट के ऊपर से ही पट्टी बंधी हुई है. इसी वजह से फिल्म को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
Bollywood Doctors are soo advanced….
— Dr Anil Gurjar (@Dr_Akgurjar) November 5, 2025
Shirt ke Upper Dressing….😂 pic.twitter.com/OmY7sICl8x
क्या बोले ट्रोलर्स?
इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड के डॉक्टर्स बहुत एडवांस हैं, शर्ट के ऊपर ड्रेसिंग और हंसने वाली इमोजी. इस पोस्ट को देखने के बाद फिल्म ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि लोगों को पता कैसे चलेगा कि खून निकल रहा है? दूसरे यूजर ने कहा कि एक्सीडेंट कैसा भी हो, लेकिन पट्टी हमेशा सिर पर होती है. तीसरे यूजर ने कहा कि वो अपने दिमाग को यूज नहीं करते हैं.

दिवाली पर रिलीज हुई थी फिल्म
इसके अलावा एक और यूजर ने कमेंट में लिखा कि ये कॉमनसेंस होती है. एक और ने कहा कि सारे कोविड में पास हुए हैं. एक अन्य ने लिखा कि आपको इन लोगों से कुछ सीखना चाहिए. एक और ने कहा कि शर्ट को चोट लगी होगी. एक ने कहा कि जान जाए पर लुक ना जाए. एक और यूजर ने कहा कि प्यार और बॉलीवुड में सब कुछ हो सकता है. इस तरह लोगों ने बुरी तरह से फिल्म को ट्रोल किया है. गौरतलब है कि ये फिल्म दिवाली के खास मौके पर रिलीज की गई थी.
यह भी पढ़ें- Isha Malviya क्या सच में करने वाली हैं शादी, मनीषा रानी ने ये कहा क्या?










