---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘उनके भाषण में इतनी नफरत…’ Harshvardhan Rane ने Mawra Hocane को दिया मुंहतोड़ जवाब

एक्टर हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी को-एक्ट्रेस मावरा होकेन के उस बयान पर मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिसमें उन्हें सनम तेरी कसम 2 से बाहर होने को पीआर रणनीति बताया गया था।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 12, 2025 07:56
harshvardhan rane slam mawra hocane for called exit sanam teri kasam 2 pr strategy
Harshvardhan Rane File Photo

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपने एक बयान से चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच वह फिल्म ‘सनम तेरी कसम 2’ से हट जाएंगे। उनके इस फैसले के तुरंत बाद उनकी पाकिस्तानी को-एक्ट्रेस मावरा होकेन का ‘अपमानजनक’ बयान आया। तिलमिलाते हुए एक्ट्रेस ने हर्षवर्धन पर आरोप लगाया कि वह उनके बाहर निकलने को PR स्ट्रैटिजी के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। यही नहीं उन्हें ऐसे वक्त में अगली फिल्म के बारे में सोचने के लिए  ‘बहुत भूखे और बेताब’ तक कहा। मावरा होकेन के इन सभी आरोपों पर अब हर्षवर्धन राणे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

हर्षवर्धन राणे ने दिया मुंहतोड़ जवाब

हर्षवर्धन राणे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि कैसे उन्होंने एक महिला के तौर पर एक्ट्रेस की गरिमा पर कभी हमला नहीं किया जबकि उनके भाषण में नफरत थी। एक्टर ने कहा कि उनके खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की गई। राणे ने लिखा, ‘ये व्यक्तिगत हमले की कोशिश करने जैसा लग रहा था। सौभाग्य से मेरे पास ऐसी कोशिशों को नजरअंदाज करने की सहनशीलता है- लेकिन मेरे देश की गरिमा पर किसी हमले के लिए शून्य सहनशीलता है।’

---विज्ञापन---

‘सनम तेरी कसम’ एक्टर ने आगे कहा, ‘एक भारतीय किसान अपनी फसल से अवांछित खरपतवार को उखाड़ता है, इसे खरपतवार निकालना कहते हैं। किसान को इस काम के लिए पीआर टीम की जरूरत नहीं पड़ती है। इसे जर्नल नॉलेज कहते हैं। मैंने सिर्फ पार्ट 2 से हटने की बात कही है।’ हर्षवर्धन ने साफ किया कि उन्हें पूरा अधिकार है कि वह उन लोगों के साथ काम नहीं करें जिन्होंने भारत के कार्यों को ‘कायरतापूर्ण’ कहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee को किसने दी मुस्लिम पति छोड़ने की सलाह? एक्ट्रेस ने लगाई क्लास

क्या बोली थीं मावरा होकेन?

बता दें कि मावरा होकेन ने लिखा था कि ‘मुझे पता नहीं कि इसे दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद या हास्यास्पद कहना चाहिए। जिस व्यक्ति से मुझे जर्नल नॉलेज की उम्मीद थी, वह गहरी नींद से उठकर एक पीआर रणनीति के साथ आया है। अपने आसपास देखिए क्या हो रहा है!!! हम सभी विस्फोटो की आवाज सुन सकते हैं। मेरे देश में बच्चे एक अनुचित कायरतापूर्ण हमले के कारण मर रहे हैं। निर्दोष लोगों की जान जा रही है। मेरे सशस्त्र बलों द्वारा की गई एक उचित प्रतिक्रिया ने कल रात आपके देश में उन्माद पैदा कर दिया। जब हमारे देश युद्ध में है तो आप ये सब कर रहे हैं। ‘ यही नहीं मावरा होकेन ने हर्षवर्धन राणे के फिल्म से पीछे हटने वाले बयान को पीआर कहा था।

First published on: May 12, 2025 06:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें