पंजाबी सिंगर हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) के लिए ये दिवाली खास सौगात लेकर आई. उनके घर पर खुशियों का माहौल दोगुना रहा. ‘बिजली बिजली’ सिंगर दूसरी बार पापा बने हैं. उन्होंने इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर की है और इंस्टाग्राम पर बच्चे की पहली झलक तक दिखाई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं और उन्हें ढेरों लाइक्स मिल गए हैं.
दरअसल, हार्डी संधू ने इंस्टाग्राम पर बच्चे को लेकर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने दूसरी पापा बनने की खुशी को फैंस के साथ शेयर किया, जिसके बाद उनकी पोस्ट पर बधाइयों का तांता लग गया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस पोस्ट में सिंगर ने बच्चे की झलक दिखाई है. इसमें देख सकते हैं कि उन्होंने अपना, पत्नी, बड़े बेटे और न्यूली बॉर्न बेबी की फोटो शेयर की. इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने शानदार कैप्शन भी दिया.
यह भी पढ़ें: कौन थे ऋषभ टंडन? जिनकी हार्ट अटैक के चलते चली गई जान, जानिए परिवार में कौन-कौन
आपको बता दें कि इससे पहले हार्डी संधू ने इंस्टाग्राम पर पत्नी की गोद भराई की फोटोज को शेयर किया था, जो कि काफी वायरल हुई थी. लोगों ने उस समय भी उन्हें ढेरों बधाइयां दी थी.
इन सेलेब्स ने दी पापा बनने की बधाई
वहीं, हार्डी संधू की पापा बनने वाली पोस्ट पर कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस लिस्ट में सुनील ग्रोवर, लॉरेन गॉटलिब, सोफी चौधरी और सरगुन मेहता जैसे सेलेब्स ने उन्हें दूसरी बार पापा बनने की शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में हॉलीवुड सितारों की एंट्री, ‘मिहिर’-‘तुलसी’ की मदद करते आएंगे नजर!
गौरतलब है कि ये दिवाली परिणीति चोपड़ा के लिए भी बेहद स्पेशल रही. एक्ट्रेस ने शादी के दो साल बाद पहले बच्चे को जन्म दिया. परिणीति और राघव ने सितंबर 2023 में राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस में शादी की थी.
यह भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर हुई फायरिंग, कनाडा में बैठे रोहित गोदारा गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी










