Harish Rai Last Video Viral On Social Media: मनोरंजन जगत से आज बेहद दुखद खबर सामने आई है. कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने एक्टर और ‘केजीएफ’ फेम अभिनेता हरीश राय का निधन हो गया है. हरीश राय के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है और हर कोई उनके निधन पर दुख जाहिर कर रहा है. इस बीच अब सोशल मीडिया पर ‘केजीएफ’ फेम एक्टर का आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हरीश राय को पहचाना भी मुश्किल हो रहा है.
कैंसर से जूझ रहे थे हरीश राय
अभिनेता हरीश ने गुरुवार को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के बाद अभिनेता ये जंग नहीं जीत पाए और इस दुनिया से चल गए. गौरतलब है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने की वजह से एक्टर का इलाज बेंगलुरु के किडवाई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी में चल रहा था. अब वहां से हरीश का आखिरी वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है.
एक्टर को पहचानना हुआ मुश्किल
दरअसल, हरीश के इंस्टाग्राम पर 26 अक्टूबर को एक वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो में हरीश को पहचाना पाना भी मुश्किल लग रहा है. पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि आपकी दुआओं और आशीर्वाद की जरूरत है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अभिनेता की सलामती की दुआ मांगी थी, लेकिन किसे पता था कि हरीश एक हफ्ते बाद ही इस दुनिया से चले जाएंगे.
पैसों की तंगी
इतना ही नहीं इसके पहले भी उनके इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया था. इस पोस्ट को 23 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जिसमें अभिनेता अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में भी एक्टर की हालत ठीक नजर नहीं आ रही है. पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि आपके आशीर्वाद और सपोर्ट की बहुत जरूरत है. प्लीज मेरे लिए दुआ करें. अभिनेता के ये पोस्ट देखने के बाद हर कोई बेहद दुखी और हैरान हो रहा है. गौरतलब है कि एक्टर के आखिरी समय में उन्हें पैसों की तंगी भी झेलनी पड़ी और इसके लिए उन्होंने मदद की गुहार भी लगाी थी.
यह भी पढ़ें- ‘अभी भी यकीन नहीं…’, क्या था Anunay Sood का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट? कही थी ये बात










