Jasmin Walia Viral Video: गॉसिप टाउन में अक्सर ही किसी ना किसी सेलेब की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब अगर टॉक ऑफ द टाउन में किसी के बारे में बातें हो रही हैं, तो वो सोशल मीडिया और खबरों के बाजार तक ना आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है। इन दिनों इंटरनेट पर जैस्मिन वालिया और हार्दिक पांड्या को लेकर खूब बातें हो रही हैं। इन अफवाहों को ऐसे ही हवा नहीं मिली है बल्कि इंडिया वर्सेज पाक मैच के दौरान जैस्मिन वालिया की मौजूदगी ने इनको फिर से हवा दी है।
ICC Champions Trophy 2025
हाल ही में दुबई में चैम्पियन्स ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का हाईवॉल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हुआ। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान का हराकर जीत हासिल की। इस मैच के दौरान ही हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) को भी दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में देखा गया। जैसे ही लोगों ने उन्हें वहां देखा तो फिर से उनका हार्दिक पांड्या से जोड़ा गया और दोनों को लेकर बातें शुरू हो गईं।
As I said @jasminwalia supporting India for #hardik #INDvsPAK https://t.co/aMnPfn7n3C pic.twitter.com/Oo5Gcx6O2I
— Instinct (@Clutchxgod33) February 23, 2025
---विज्ञापन---
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) फ्लाइंग किस देती नजर आ रही है। अब सवाल ये है कि जैस्मिन वालिया ने किस किसे दी? लोगों ने कयास लगाए हैं कि जैस्मिन वालिया ने शायद हार्दिक पांड्या को चीयर करते हुए उन्हें ये किस दी है। हालांकि, इसके बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं है।
Hardik Pandya ‘s rumoured Girlfriend Jasmin Walia spotted in the stadium 🔥 #INDvsPAK #ChampionsTrophy #HardikPandya pic.twitter.com/x9r1RzWwv8
— अभि 🇮🇳 (@abhi7781_) February 23, 2025
नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले चुके हैं हार्दिक
अब जैस्मिन वालिया ने ये फ्लाइंग किस किसे दी है ये को वही जानती है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है। साथ ही यूजर्स भी इसके बारे में बातें कर रहे हैं। गौरतलब है कि जबसे हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक से तलाक लिया है, तबसे ही उनका नाम जैस्मिन वालिया संग जोड़ा जा रहा है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: Ranveer Allahbadia ने जो किया, वो… India’s Got Talent विवाद पर बोले Puneet Superstar