Haq and The Girlfriend Box Office Collection Day 1: यामी गौतम की ‘हक’ फिल्म और रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सोशल मीडिया पर भी दोनों मूवीज को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. ‘हक’ में शाह बानो केस की कहानी दिखाई गई है. वहीं दूसरी ओर रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ एक फीमेल ओरियेंटेड फिल्म है. दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिली. हालांकि ‘हक’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ ने कुछ खास कमाई नहीं हुई है. चलिए आपको भी बताते दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है?
‘हक’ ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार यामी गौतम की ‘हक’ ने पहले दिन 1.65 करोड़ की कमाई की है. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 9.97% की. शोज की बात करें तो सुबह के शो 5.66%, दोपहर के शो 8.19%, शाम के शो 9.54% और रात के शो 16.50% रहे. पहले दिन धीमी शुरुआत करने वाली यामी गौतम की ‘हक’ की कमाई में वीकेंड पर उछाल देखने को मिल सकता है. वहीं यामी गौतम की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Haq X Review: इमोशन्स और लॉ का परफेक्ट कॉम्बो, ऑडियंस को कैसी लगी यामी गौतम-इमरान हाशमी की जोड़ी?
‘द गर्लफ्रेंड’ का कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ ने यामी गौतम की ‘हक’ से कम कमाई की है. ‘द गर्लफ्रेंड’ ने पहले दिन 1.30 करोड़ की कमाई की. इसकी तेलुगु ऑक्यूपेंसी 16.90% रही. सुबह के शो 12.83%, दोपहर के शो 15.40%, शाम के शो 15.80% और रात के शो 23.55% रहे. इस मूवी में रश्मिका मंदाना को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस और सेलेब्स भी रश्मिका मंदाना की खूब तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘हारने के डर से…’, नॉमिनेशन के बाद अवॉर्ड ना मिलने पर क्या बोलीं Yami Gautam?
फिल्मों में कौन-कौन?
‘हक’ फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें यामी गौतम के साथ-साथ इमरान हाशमी, वर्तिका सिंह और शीबा चड्ढा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. शाह बानो केस पर आधारित इस फिल्म की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. कास्ट की एक्टिंग और स्टोरी लाइन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही ‘द गर्लफ्रेंड’ में रश्मिका मंदाना के साथ दीक्षित शेट्टी, रोहिणी, राव रमेश और कौशिक मेहता मुख्य भूमिका में हैं.










