---विज्ञापन---

Happy Birthday Yami Gautam: एक्ट्रेस के बजाय ये बनना चाहती थीं यामी गौतम, जानें

Happy Birthday Yami Gautam: बी-टाउन की ब्यूटीफूल एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) आज यानी 28 नंवबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। ये वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से सबका दिल जीता है। इन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस अपने हर किरदार को ऐसे निभाती हैं, जैसे वो रोल उन्हीं […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 29, 2022 12:25
Share :
Happy Birthday Yami Gautam
Happy Birthday Yami Gautam

Happy Birthday Yami Gautam: बी-टाउन की ब्यूटीफूल एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) आज यानी 28 नंवबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। ये वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से सबका दिल जीता है।

इन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस अपने हर किरदार को ऐसे निभाती हैं, जैसे वो रोल उन्हीं के लिए बना हो। पर्दे पर यामी को कभी शरारती तो कभी सीरियस अंदाज में देखा गया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएVijay Deverakonda ने ऐसे मनाया अपने बॉडीगॉर्ड का बर्थडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

IAS ऑफिसर बनना चाहती थीं यामी

बहुत कम ही लोग जानते हैं कि 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जन्मीं यामी गौतम (Yami Gautam) का एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं। उनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के निर्देशक हैं। लेकिन यामी का मन पढ़ाई में लगता था और वो हमेशा से ही एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं। लेकिन किस्मत को कुछ और हीं मंजूर था।

इस ऐड से मिली पहचान

यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत में कई विज्ञापनों में काम किया है, लेकिन ‘फेयर एंड लवली’ के ऐड ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। इतना ही नहीं लोग आज भी उन्हें ‘फेयर एंड लवली गर्ल’ के नाम से बुलाते हैं। इस ऐड को करने के बाद उनकी किस्मत पलटी और वह एक बड़ी फिल्म स्टार बन गईं।

और पढ़िएBigg Boss 16: ‘तीन दिन में जाएगी निमृत की कैप्टेंसी’, टीना ने दी वॉर्निंग

20 साल की उम्र में आ गई थीं मुंबई

फेयर एंड लवली गर्ल जब मुंबई आई थीं तब उनकी उम्र महज 20 साल थी। यामी ने एक्टिंग की दुनिया में टीवी शो ‘चांद के पार चलो’ से कदम रखा था। इसके बाद वह ‘ये प्यार ना होगा कम’, ‘मीठी चूड़ी नंबर वन’, ‘किचन चैंपियन’ समेत कई टीवी शोज में नजर आईं। साल 2009 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म से डेब्यू किया और फिर हिंदी सिनेमा में अपना लक आज़माया।

यामी गौतम की पहली फिल्म

एक्ट्रेस को पहली बार हिंदी फिल्म ‘विक्की डोनर’ में देखा गया था, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब पंसद किया गया और इस फिल्म से उनकी किस्मत बदल गई। इसमें आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म के बाद वो ‘टोटल  स्याप्पा’, ‘एक्शन जैक्सन’, ‘बदलापुर’, ‘जुनूनियत’, ‘काबिल’, ‘सरकार 3’, ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ और ‘उरी’ समेत कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं।

अचानक शादी कर सभी को चौंकाया

 

एक्ट्रेस की पर्सनस लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने अभी हाल ही में मशहूर फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) संग शादी की है। दोनों ने 4 जून 2021 को हिमाचल स्थित यामी के घर से ही सादगी के साथ शादी की थी। इस जोड़ी की अचानक आई शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी और हर कोई हैरान रह गया था।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Written By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 28, 2022 02:13 PM
संबंधित खबरें