---विज्ञापन---

Vijay Deverakonda ने ऐसे मनाया अपने बॉडीगॉर्ड का बर्थडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मुंबई: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपने फिल्मों के साथ-साथ अपने व्यवहार के कारण भी सुर्खियों में बने रहते हैं। फैंस एक्टर को ना सिर्फ उनके फिल्मों की वजह से पंसद करते हैं, बल्कि उनके दरियादिली के लिए भी उनसे प्यार करते हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसे […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 29, 2022 12:26
Share :
Vijay Deverakonda
Vijay Deverakonda ने ऐसे मनाया अपने बॉडीगॉर्ड का बर्थडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मुंबई: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपने फिल्मों के साथ-साथ अपने व्यवहार के कारण भी सुर्खियों में बने रहते हैं। फैंस एक्टर को ना सिर्फ उनके फिल्मों की वजह से पंसद करते हैं, बल्कि उनके दरियादिली के लिए भी उनसे प्यार करते हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसे लेकर हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है।

विजय देवरकोंडा ने मनाया अपने बॉडीगार्ड का बर्थडे

सोशल मीडिया पर विजय का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बॉडीगार्ड (Vijay Deverakonda celebrates his bodyguard’s birthday) का जन्मदिन मनाने देखे जा सकते हैं। इस क्लिप को उनके एक फैन पवन कुमार सुमन ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। क्लिप में एक्टर के साथ-साथ उनकी मां और बॉडीगार्ड खड़े दिखाई दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएKatrina Kaif: पेस्टल साड़ी और खुले बालों में कैटरीना ने दिखाया दिलकश अंदाज, फैंस की थमी धड़कन

https://twitter.com/PavanKumar2075/status/1596930729988227072?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1596930729988227072%7Ctwgr%5E6d627faf14d57ddedca3e09dd1f60f81c46c76e9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fentertainment%2Ftelugu-cinema%2Fvijay-deverakonda-celebrates-bodyguard-s-birthday-watch-101669612850063.html

---विज्ञापन---

सामने आया बर्थडे का वीडियो

विजय के अन्य फैन पेज ने इस सेलीब्रेशन का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें अभिनेता अपने वैनिटी वैन में बर्थडे केक कट करवाते देखे जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और पसंद भी किया जा रहा है। नेटिजेंस भी कमेंट कर अभिनेता के लिए अपना जाहिर कर रहे हैं।

और पढ़िएBigg Boss 16: ‘तीन दिन में जाएगी निमृत की कैप्टेंसी’, टीना ने दी वॉर्निंग

वर्क फ्रंट

विजय जल्द ही अपने आगामी तेलुगु रोमांटिक ड्रामा ‘कुशी’ में नजर आएंगे, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इस फिल्म की अभी करीब 4-5 हफ्ते की शूटिंग बाकी है। ‘कुशी’ के जरिए ये दोनों की दूसरी बार एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ‘नाग अश्विन की महानती’ में साथ काम किया था।

हाल ही में खबरें आई थीं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान विजय और समांथा दोनों घायल हो गए हैं। निर्माताओं ने स्पष्ट करने के लिए एक बयान जारी किया कि वे घायल नहीं हुए थे।

इस बीच, रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि विजय एक नए प्रोजेक्ट के लिए जर्सी फेम गौतम तिन्ननुरी के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। आखिरी बार उन्होंने अनन्या पांडे संग उनकी पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ में देखा गया था, जो फ्लॉप रही थी।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 28, 2022 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें