Happy Birthday Rekha: बॉलीवुड की टाइलेस ब्यूटी रेखा का नाम सुनते ही दिमाग में बहुत कुछ चलने लगता है। एक ऐसी शख्सियत जिसने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे और अपने दम पर जीवन में एक ऐसा मकाम हासिल किया, जिसे पाना हर एक्टर का सपना होता है।
सक्सेलफुल करियर से लेकर फेलियर रिलेशनशिप तक रेखा ने अपने जीवन में सबकुछ झेला है। आज एक्ट्रेस के 68वें जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे उनके जीवन की सबसे खास और अहम रिश्ते के बारे में, जिसे लेकर उन्होंने खुद अपने विचार व्यक्त किए थे और उस पर खुल कर बात की थी।
अभी पढ़ें – Phone Bhoot Trailer: भूत ‘कैटरीना कैफ’ के साथ भूत पकड़ने निकले सिद्धांत और ईशान
एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के मशहूर टॉक शो ‘होस्ट रेंडीज़वस विद सिमी गरेवाल’ पर पहुंची रेखा ने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक कई बड़े खुलासे किए थे। इस शो पर एक्ट्रेस अपने पिता जेमिनी गणेशन के साथ अपने संबंधों के अलावा, मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते और मुकेश अग्रवाल के साथ अपनी शादी की त्रासदी के बारे में भी खुलकर बात की थी।
जब सिमी ने रेखा से पूछा कि क्या वो कभी अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं, तो रेखा ने कहा, “बिल्कुल।” अपने और अमिताभ के रिश्ते पर रेखा ने कहा, “मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता की लोग क्या सोचते हैं। मैं उन्हें अपने लिए प्यार करती हूं किसी को दिखाने के लिए नहीं। मैं उनसे प्यार करती हूं और वो मुझसे, लोग बोलते हैं कि बेचारी रेखा पागल है उसपर, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता की कौन क्या सोचता है।”
यश चोपड़ा की 1981 की फिल्म सिलसिला के बाद अमिताभ बच्चन और रेखा को कभी भी पर्दे पर एक साथ नहीं देखा गया। इन दोनों को फिल्मी पर्दे पर एक बार फिर साथ देखने की फैंस इच्छा केवल इच्छा ही रह गई। दोनों को अब केवल सार्वजनिक समारोहों और अवॉर्ड नाइट्स में ही एक साथ देखा जाता है, वो भी दूरी बनाते हुए।
लव लाइफ के अलावा रेखा बचपन से ही अपने पिता के प्यार से भी वंचित रही हैं। मात्र 13 साल की उम्र में अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली रेखा के पिता जेमिनी गणेशन अपने समय के काफी लोकप्रिय अभिनेता और सुपरस्टार थे। लेकिन इससे रेखा को कोई फायदा नहीं मिला। अपने पिता के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक बार कहा था कि- “मैंने उन्हें देखा, लेकिन महसूस नहीं किया। जब लोग फादर शब्द बोलते हें तो मुझे चर्च के फादर सबसे पहले याद आते हैं। मैं ये भी नहीं कहूंगी कि मैंने उन्हें बहुत याद किया, क्योंकि जो रिश्ता कभी था ही नहीं उसकी कमी कैसे महसूस होती”
हमेशा सबको चौंकाने वाली रेखा ने ये भी खुलासा किया कि उनका सपना एक्ट्रेस बनना नहीं था। वो एक घरेलू महिला बनना चाहती थीं और अपना घर सम्भालना चाहती थीं। उन्होंने कहा था कि- “मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। बस शादी करना, पति के साथ रहना और बहुत सारे बच्चे चाहती थी। ये तो किस्मत थी जो मैं यहां तक (सिनेमा) पहुंच गई। हां मुझे इस बात का मलाल नहीं है, जो मिला उसकी शुक्रगुजार हूं, लेकिन पहले मेरा सपना घर बसाना ही था”।
ऐसा नहीं है कि रेखा ने शादी नहीं की। उन्होंने अपने घर बसाने वाले सपने को पूरा करने के लिए शादी भी की और घर भी बसाया लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था। उन्होंने साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की। दोनों अपने हनीमून के लिए लंदन भी गए। लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दे दी। मुकेश को बिजनेस में काफी लॉस हो रहा था, वहीं रेखा अपने करियर की बुलंदियों पर थीं। उनके पति चाहते थे कि रेखा अपना काम छोड़कर दिल्ली में ही रहें और मुंबई आना जाना बंद करें।
दूसरी ओर बिजनेस में हो रहे लॉस को लेकर भी मुकेश काफी परेशान रहने लगे थे और डिप्रेशन का शिकार हो रहे थे, वो कई तरह की दवाईयां खाने लगे थे, जिसके बारे में रेखा को भी नहीं पता था। दोनों के बीच बढ़ती दूरियां और लड़ाई झगड़ों से रेखा नाखुश थीं और उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। उधर रेखा के पति बिजनेस में झेल रहे लॉस और पर्सनल लाइफ की दिक्कतों को झेलने में नाकामयाब रहे और उन्होंने अक्टूबर 1990 में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें