---विज्ञापन---

Phone Bhoot Trailer: भूत ‘कैटरीना कैफ’ के साथ भूत पकड़ने निकले सिद्धांत और ईशान

मुंबई: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Sidhant Chaturvedi) स्टारर ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot Trailer) का ट्रेलर आउट हो गया है। ट्रेलर में कैटरीना कैफ को एक भूत के रूप में दिखाया गया है। वहीं ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भूत पकड़ने वाले बने हुए हैं। अभी पढ़ें – Happy Birthday […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 10, 2022 15:29
Share :
Phone Bhoot Trailer: भूत 'कैटरीना कैफ' के साथ भूत पकड़ने निकले सिद्धांत और ईशान
Phone Bhoot Trailer: भूत 'कैटरीना कैफ' के साथ भूत पकड़ने निकले सिद्धांत और ईशान

मुंबई: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Sidhant Chaturvedi) स्टारर ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot Trailer) का ट्रेलर आउट हो गया है। ट्रेलर में कैटरीना कैफ को एक भूत के रूप में दिखाया गया है। वहीं ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भूत पकड़ने वाले बने हुए हैं।

अभी पढ़ें Happy Birthday S S Rajamouli: जानें हिट मशीन एस एस राजामौली की लव स्टोरी

---विज्ञापन---

तीनों मिलकर एक मिशन पर निकलते हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ को भी एक बुरी शुक्ति के रूप में दिखाया गया है, जिसका नाम है ‘आत्मा राम’। यह फिल्म एक बॉलीवुड की हॉरर कॉमेडी के रूप में दर्शकों के लिए पेश की जाएगी। फिल्में कॉमेडी, आइटम सॉन्ग के अलावा कुछ गंभीर क्षण भी देखे जा सकते हैं। वहीं फिल्म में कैटरीना कैफ को एक जगह खराब हिंदी को लेकर भी एक कमेंट करते हुए देखा जा सकता है।

ट्रेलर में शीबा चड्ढा भूत के रूप में नजर आती हैं, जो ‘मोक्ष’ कहने में असमर्थ हैं, तभी कैटरीना जो मर चुकी हैं वो कहती हैं “तुम्हारी हिंदी कमजोर है?” ट्रेलर में कई जगहों पर पुरानी बॉलीवुड फिल्मों की कुछ झलकियां भी देखी जा सकती है, जिसमें ‘कोई मिल गया’ और सिद्धांत की 2019 की फिल्म, ‘गली बॉय’ शामिल हैं। जानकारों का अंदाजा है कि ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद, इस जॉनर की फिल्म को भी दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल सकती है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Rashmika Mandanna ने मालदीव से साझा की खूबसूरत तस्वीरें, नेटिजेंस ने लुटाया प्यार

फोन भूत का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है। इसका निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए ये फिल्म पूरी तरह तैयार है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Oct 10, 2022 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें