---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hania Aamir ने बनाया नया इंस्टाग्राम अकाउंट? दिल तोड़ देगा एक्ट्रेस की टीम का जवाब!

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को ट्रोल किया जा रहा है कि बैन होने के बावजूद उन्होंने इंडियन फैंस के लिए नया सोशल मीडिया अकाउंट बनाया है। अब इस पर एक्ट्रेस की टीम का रिएक्शन आया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 6, 2025 14:27
hania aamir team issued statement after trolling her for create new instagram account
Hania Aamir File Photo

पिछले महीने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तानी एक्टर्स और उनके सोशल मीडिया अकाउंट को इंडिया में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। यही नहीं इन स्टार्स के इंडिया में काम करने पर भी रोक लगा दी गई है। जिन स्टार्स के अकाउंट बैन हुए हैं उनमें फवाद खान से लेकर हानिया आमिर तक कई नाम शामिल हैं। हालांकि बीते दिनों हानिया उस वक्त चर्चा में आ गईं जब सोशल मीडिया पर चर्चा हुई कि पाक एक्ट्रेस ने अपने इंडियन फैंस के लिए नया इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया है। इसके बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया गया। अब हानिया आमिर की टीम ने रिएक्शन दिया है।

टीम की ओर से जारी हुआ बयान

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की टीम की ओर से बयान जारी करते हुए दावा किया गया है कि वह सिर्फ एक गलतफहमी थी। एक्ट्रेस की टीम ने लिखा, ‘कृपया ध्यान दें! हानिया आमिर के नए अकाउंट को लेकर गलतफहमी फैल रही है। कुछ लोगों को लग रहा है कि एक्ट्रेस काम के लिए इंडिया पहुंचने या वहां के फैंस हासिल करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन ये सच नहीं है।’

---विज्ञापन---

पोस्ट में आगे लिखा है, ‘इंस्टाग्राम ने हमारे साथ उनका पुराना पर्सनल अकाउंट हटा दिया था और उसी के नाम से एक नया अकाउंट बनाया था। दुर्भाग्य से इसे अभी तक पर्सनल नहीं बनाया गया था, जिसके चलते लोगों में कन्फ्यूजन शुरू हो गया।’ टीम ने कहा कि ‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हानिया आमिर की एक्टिविटी का इंडिया में काम तलाशना या वहां रहने से कोई लेना-देना नहीं है। हम उनके दिल को जानते हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मैं नर्वस हूं क्योंकि..’ Shahrukh Khan ने Met Gala 2025 में डेब्यू पर शेयर किया एक्सपीरियंस

Hania made a new acc for Indian fans ?!!
byu/Difficult_Tart_4573 inPAKCELEBGOSSIP

क्या है पूरा मामला?

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होने के बाद बीते दिन सोमवार को उनके नए इंस्टा अकाउंट को देखा गया। ‘नातमौसुनाहोगा’ यूजरनेम के साथ इस अकाउंट पर एक पोस्ट थी जिसमें कहा गया, ‘ये मेरे अंदर के पतन में भी मौज-मस्ती करने की हिम्मत आ रही है।’

इसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। उनका कहना था कि हानिया आमिर बैन होने के बावजूद इंडिया में घुसने की कोशिश कर रही हैं।

First published on: May 06, 2025 02:27 PM

संबंधित खबरें